नूंह: मेवात जिले में बुधवार को शीत ऋतु का पहला कोहरा देखने को मिला. सुबह से ही घने कोहरे की चादर ने आसमान को ढंके रखा, जिसका सीधा असर तापमान पर भी पड़ा. लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ. कोहरा होने के चलते सड़कों पर बाकी दिनों के मुकाबले आज काफी कम वाहन रहे.
जानकारी के मुताबिक किसान अब गेहूं की बिजाई में जुटे हैं. ऐसे में ये मौसम बिजाई के लिए अच्छा माना जा रहा है. फॉग और स्मॉग मिश्रित मौसम बने रहने के चलते आज एयर क्वालिटी भी काफी खराब रही.
मौसम ने ली करवट : डॉक्टर का कहना है कि मौसम ने करवट बदल ली है. आज दोपहर तक कोहरा और धुंध छाया रहा, जो सेहत पर भारी पड़ सकता है. इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही खान-पान पर ध्यान रखने की भी जरूरत है. जरा सी लापरवाही भी सेहत पर भारी पड़ सकती है.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : वहीं, इस बारे में ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोहरे के मौसम में वाहनों को सावधानी और गाइड लाइन के मुताबिक चलाना चाहिए. वाहनों की रफ्तार धीमी रखें, वरना लापरवाही से जान भी जा सकती है. सबसे ज्यादा हादसे होने का खतरा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे और गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर बना हुआ है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए विजिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए कम स्पीड पर गाड़ी चलाएं.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में ठंड और कोहरे की दस्तक, 15 नवंबर के बाद बारिश की संभावना, 'किसान जल्द कर लें गेहूं की बिजाई'