बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में पांचवीं बोर्ड की स्कूल परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी. विभाग ने बुधवार को इसको लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा में 14 लाख 70 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं. विद्यार्थियों को वाले दिनों में एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. विभाग इसको लेकर तैयारियां कर रहा है.
बोर्ड कार्यालय के अधिकारी कुलदीप बुढ़ानिया ने बताया कि परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया है. टाइम टेबल के अनुसार 15 अप्रैल को अंग्रेजी, 16 अप्रैल को हिंदी की परीक्षा होगी. वहीं, 17 अप्रैल को रामनवमी अवकाश रहेगा. 18 अप्रैल को गणित, 19 अप्रैल को पर्यावरण अध्ययन और 20 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत उर्दू और अन्य विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा. कुलदीप बुढ़ानिया ने बताया कि परीक्षा में करीब 14 लाख 70 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा से जुड़ी हुई सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
26 मार्च से आठवीं बोर्ड परीक्षा : कुलदीप बुढ़ानिया ने बताया कि आठवीं बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च 2024 से 4 अप्रैल 2024 तक चलेगी. 28 मार्च को पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा.