हरिद्वार: भगवान श्री कृष्ण पर दिए बयान के बाद निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कुमार स्वामी और किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के बीच हुआ विवाद आज सैकड़ों संतों के समक्ष सुलझ गया है. इसी बीच हिमांगी सखी ने कहा कि "हम बटेंगे तो कटेंगे" इसलिए वे आज के बाद कुमार स्वामी की ढाल बनकर खड़ी रहेंगी.
हिमांगी सखी बोली कुमार स्वामी की ढाल बनकर रहूंगी खड़ी: किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 'हिंदू बंटेगा तो कटेगा' इसलिए हमें अब बंटना नहीं है, बल्कि बांटने वालों से सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि उन्होंने महामंडलेश्वर कुमार स्वामी के खिलाफ भूलवश जो भी बयान दिया, वो किसी के द्वारा दिखाई गई एक वीडियो कटिंग के कारण दिया था, जो स्वामी जी से भेंटकर दूर हो गया है.
महामंडलेश्वर कुमार स्वामी बोले गलतफहमियां हुई दूर: वहीं, महामंडलेश्वर कुमार स्वामी ने कहा कि हमारी आपस में कोई भी बात नहीं थी. कुछ गलतफहमियां हो गई थी, जो अब दूर गई हैं.
कुमार स्वामी ने भगवान श्री कृष्ण पर की थी अमर्यादित टिप्पणी: बता दें कि महामंडलेश्वर कुमार स्वामी द्वारा विगत करीब दो वर्ष पूर्व एक सत्संग के दौरान कथा मंच से भगवान श्रीकृष्ण को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कुमार स्वामी के विरोध का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें-