जोधपुर. शहर के सूरसागर के रूपावतों का बास में झाड़ियों के बीच मंगलवार रात को मिले एक युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है. गत रात को ही उसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह खेत में चलता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान ही वह निढाल होकर बैठता दिख रहा है. संभवत: उसकी वहीं पर ही मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि तेज गर्मी और उमस के चलते हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त करने के प्रयास में लगी है.
एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को क्षेत्र में क्रिकेट खेलने वाले बच्चों को एक शव मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. उन्होंने बताया कि शव 24 घंटे से ज्यादा पुराना है.
इसे भी पढ़ें : 25 साल की ब्रेनडेड महिला ने 4 मरीजों को दी नई जिंदगी, दान किया किडनी, लीवर और हार्ट - organ donation in Jodhpur AIIMS
तेज गर्मी व उमस हो सकती है मौत की वजह : एसीपी ने बताया कि आसपास के इलाके की पड़ताल करने पर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवक बाड़े में चलता हुआ नजर आ रहा है. अचानक वह निढाल होकर नीचे बैठ जाता है. यह वीडियो सोमवार दोपहर करीब 1 बजे का है. आशंका है कि गर्मी व उमस के चलते उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल उसकी पहचान के प्रयास जारी है. शव को रात में मोर्चरी भेजा गया है.