अलवरः जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के नगली मेघा गांव से दो दिनों पहले दुकान से कुछ सामान लेने गया युवक वापस नहीं लौटा. दो दिन बाद ग्रामीणों को पास के जोहड़ में शव पड़े होने की सूचना मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के जीजा अजीत राजपूत ने बताया कि यह घटना जिले के नगली मेघा गांव की है. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम पवन कुमार (29) है. वह 26 जुलाई को करीब सुबह 8 बजे पास ही की दुकान पर गुटखा लेने के लिए गया, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. अजीत ने बताया कि एक-दो घंटे बाद जब पवन वापस नहीं आया, तब उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. इसके बाद पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई.
पढ़ें: हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े किए, बोरी में भरकर नहर में फेंका, कपल गिरफ्तार
गत 28 जुलाई को करीब 5 बजे गांव के पास ही बने जोहड़ में किसी का शव होने की ग्रामीणों से सूचना मिली. मौके पर पहुंचे तो पानी में से तेज दुर्गंध आ रही थी. इस पर मौके पर जाकर देखा तो जोहड़ में पवन का शव पड़ा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाल जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. अजीत ने बताया कि पवन कुछ दिनों पहले तक गुजरात की किसी कंपनी में काम करता था, लेकिन फिलहाल कुछ समय से वह अपने घर ही रह रहा था.
बगड़ तिराया थाने के उप निरीक्षक उमाशंकर ने बताया कि नगली मेघा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि जोहड़ में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है. इस पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अलवर जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. यहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने घटना को लेकर किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.