ETV Bharat / state

35 हजार दर्शक की क्षमता, 12 तरह की पिच होंगी तैयार, भरतपुर में बनेगा राजस्थान का नंबर 1 क्रिकेट स्टेडियम - Rajasthan Best Cricket Stadium - RAJASTHAN BEST CRICKET STADIUM

Sports in Rajasthan, भरतपुर में 300 करोड़ की लागत से राजस्थान का नंबर 1 क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. स्टेडियम की झमता 35 हजार दर्शकों की होगी, जिसमें 12 तरह की पिच तैयार होंगी. यहां जानिए खासियत...

Rajasthan Best Cricket Stadium
Rajasthan Best Cricket Stadium
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 9:12 PM IST

भरतपुर. पूर्वी राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर में 300 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर राजस्थान का सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने जा रहा है. 35 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में अलग-अलग देश की विशेषताओं वाली अलग-अलग मिट्टी की करीब एक दर्जन पिच भी तैयार की जाएंगी.

स्टेडियम के तैयार होने के बाद न केवल पूर्वी राजस्थान ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को भी बेहतरीन स्टेडियम मिल सकेगा. साथ ही यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे. यह स्टेडियम भरतपुर के 42.21 बीघा क्षेत्र वाले एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में तैयार किया जाएगा. आरएसआरडीसी ने इसका मास्टर प्लान तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दिया है. अब राज्य सरकार की स्वीकृति का इंतजार है.

पढ़ें : LSG Vs RR : राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से हराया, सैमसन-जुरेल ने जड़े नाबाद अर्धशतक - IPL 2024

आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर जिला प्रशासन को दे दिया गया है. यह स्टेडियम एमएसजी कॉलेज ग्राउंड में तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम तैयार करने वाली कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया के तहत इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ऐसी-ऐसी सुविधाएं :

  • स्टेडियम में 35000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
  • स्टंप से चारों तरफ बाउंड्री की दूरी 75 मीटर होगी.
  • स्टेडियम के बाहरी तरफ 180 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • अलग-अलग देश के हिसाब से अलग-अलग मिट्टी से करीब 12 पिच तैयार की जाएंगी.
  • गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के जैसी उच्च गुणवत्ता वाली लाइट लगाई जाएंगी.
  • इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, क्रिकेट एकेडमी, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल आदि तैयार किए जाएंगे.

वर्तमान में राजस्थान में एसएमएस स्टेडियम के अलावा कोई भी ऐसा बेहतरीन स्टेडियम नहीं है, जिसमें क्रिकेट खिलाड़ियों को तराशा जा सके और उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके. ऐसे में यदि भरतपुर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर यह स्टेडियम तैयार हो जाता है तो न केवल पूर्वी राजस्थान के खिलाड़ियों को, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस तक के खिलाड़ियों को सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

भरतपुर. पूर्वी राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर में 300 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर राजस्थान का सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने जा रहा है. 35 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में अलग-अलग देश की विशेषताओं वाली अलग-अलग मिट्टी की करीब एक दर्जन पिच भी तैयार की जाएंगी.

स्टेडियम के तैयार होने के बाद न केवल पूर्वी राजस्थान ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को भी बेहतरीन स्टेडियम मिल सकेगा. साथ ही यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे. यह स्टेडियम भरतपुर के 42.21 बीघा क्षेत्र वाले एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में तैयार किया जाएगा. आरएसआरडीसी ने इसका मास्टर प्लान तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दिया है. अब राज्य सरकार की स्वीकृति का इंतजार है.

पढ़ें : LSG Vs RR : राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से हराया, सैमसन-जुरेल ने जड़े नाबाद अर्धशतक - IPL 2024

आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर जिला प्रशासन को दे दिया गया है. यह स्टेडियम एमएसजी कॉलेज ग्राउंड में तैयार किया जाएगा. राज्य सरकार से स्वीकृति के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम तैयार करने वाली कंपनियों को टेंडर प्रक्रिया के तहत इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ऐसी-ऐसी सुविधाएं :

  • स्टेडियम में 35000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
  • स्टंप से चारों तरफ बाउंड्री की दूरी 75 मीटर होगी.
  • स्टेडियम के बाहरी तरफ 180 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • अलग-अलग देश के हिसाब से अलग-अलग मिट्टी से करीब 12 पिच तैयार की जाएंगी.
  • गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के जैसी उच्च गुणवत्ता वाली लाइट लगाई जाएंगी.
  • इंडोर क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, क्रिकेट एकेडमी, क्लब हाउस, स्विमिंग पूल आदि तैयार किए जाएंगे.

वर्तमान में राजस्थान में एसएमएस स्टेडियम के अलावा कोई भी ऐसा बेहतरीन स्टेडियम नहीं है, जिसमें क्रिकेट खिलाड़ियों को तराशा जा सके और उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके. ऐसे में यदि भरतपुर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर यह स्टेडियम तैयार हो जाता है तो न केवल पूर्वी राजस्थान के खिलाड़ियों को, बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस तक के खिलाड़ियों को सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.