ETV Bharat / state

बीकानेर दौरे पर आए थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ. पर्णप्री बहिधा नुकारा

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ. पर्णप्री बहिधा नुकारा सोमवार को बीकानेर दौरे पर रहे. यहां वो अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. नुकारा ने बीकानेर में सोलर प्लांट का निरीक्षण किया.

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ. पर्णप्री बहिधा नुकारा
थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ. पर्णप्री बहिधा नुकारा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 6:07 PM IST

बीकानेर. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ. पर्णप्री बहिधा नुकारा सोमवार को एक दिन के बीकानेर दौरे पर रहे. अपने परिवार के साथ बीकानेर आए नुकारा ने बीकानेर के नूरसर स्थित अवाड़ा सोलर पावर प्लांट कंपनी के प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें पूरे प्लांट का अवलोकन कराया और सोलर पावर प्लांट से एनर्जी जेनरेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी. इस दौरान नुकारा ने कहा कि वाकई सोलर एनर्जी को लेकर भविष्य उज्जवल है.

इंडो-थाई रिश्तों को मजबूती देने की बात : उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोलर एनर्जी को लेकर बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र सोलर का दुनिया का सबसे बड़ा हब बन जाएगा. इस दौरान नुकारा ने इंडो-थाई रिश्तों को लेकर भी आने वाले दिनों में और मजबूती की बात कही.

इसे भी पढ़ें : लालसोट में सीएम भजनलाल ने जनसभा को किया संबोधित, दौसा सांसद बोलीं- मुझे कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले- डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया, पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

राजस्थानी परंपरा से किया स्वागत : इससे पहले नुकारा का सोलर कंपनी अवाडा के प्लांट पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा से उनका स्वागत किया गया. नुकारा ने इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और पूरी संयंत्र की जानकारी भी ली. साथ ही प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में सेल्फी लेते भी नजर आए. एयरपोर्ट पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम प्रतिभा देवरिया और एसपी तेजस्विनी गौतम ने नुकारा की अगवानी की.

बीकानेर. थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री डॉ. पर्णप्री बहिधा नुकारा सोमवार को एक दिन के बीकानेर दौरे पर रहे. अपने परिवार के साथ बीकानेर आए नुकारा ने बीकानेर के नूरसर स्थित अवाड़ा सोलर पावर प्लांट कंपनी के प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें पूरे प्लांट का अवलोकन कराया और सोलर पावर प्लांट से एनर्जी जेनरेशन की प्रक्रिया की जानकारी दी. इस दौरान नुकारा ने कहा कि वाकई सोलर एनर्जी को लेकर भविष्य उज्जवल है.

इंडो-थाई रिश्तों को मजबूती देने की बात : उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोलर एनर्जी को लेकर बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि आने वाले समय में यह पूरा क्षेत्र सोलर का दुनिया का सबसे बड़ा हब बन जाएगा. इस दौरान नुकारा ने इंडो-थाई रिश्तों को लेकर भी आने वाले दिनों में और मजबूती की बात कही.

इसे भी पढ़ें : लालसोट में सीएम भजनलाल ने जनसभा को किया संबोधित, दौसा सांसद बोलीं- मुझे कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया

इसे भी पढ़ें : सीएम भजनलाल बोले- डबल इंजन की सरकार ने ERCP का वादा पूरा किया, पेपर लीक पर कही ये बड़ी बात

राजस्थानी परंपरा से किया स्वागत : इससे पहले नुकारा का सोलर कंपनी अवाडा के प्लांट पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा से उनका स्वागत किया गया. नुकारा ने इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और पूरी संयंत्र की जानकारी भी ली. साथ ही प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में सेल्फी लेते भी नजर आए. एयरपोर्ट पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम प्रतिभा देवरिया और एसपी तेजस्विनी गौतम ने नुकारा की अगवानी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.