ETV Bharat / state

गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं ने मुंह पर क्यों बांधी काली पट्टी? मौन धरना का कारण जानिए - Niyojit Shikshak Protest

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 7:13 PM IST

नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शिक्षकों ने मोतिहारी के कचहरी चौक पर मौन धरना प्रदर्शन किया. गुरु पूर्णिमा के दिन मौन धरना में शिक्षकों ने अपने मुँह पर काली पट्टी बांध कर रखा था. सभी शिक्षक अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शिक्षकों ने कचहरी चौक पर मौन धरना प्रदर्शन किया. गुरु पूर्णिमा के दिन मौन धरना में शिक्षकों ने अपने मुँह पर काली पट्टी बांध कर रखी थी. शिक्षक अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.

धरनारत शिक्षकों की मांग : शिक्षकों की मांग है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए, शिक्षकों के पदस्थापन में मेधा अंक को प्राथमिकता दिया जाए, सेवा निरंतरता, वरीयता का लाभ, स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिया जिए और मुख्यमंत्री द्वारा सदन में विद्यालय संचालन अवधि की घोषणा को लागू किया जाए.

दो दशक से स्थानांतरण की प्रतीक्षा : संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह एवं रूमित रौशन ने बताया कि बिहार के शिक्षक पिछले दो दशकों से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं. अभी सक्षमता परीक्षा के उपरांत पदस्थापन के वक्त उनसे च्वाइस लेकर उनका पदस्थापन उनके घर के नजदीक किया जाना चाहिए. जिससे शिक्षकों के मानसिक और शारीरिक थकावट को दूर किया जा सकता है, साथ ही स्थानांतरण या पदस्थापन उम्र के बदले अंक के आधार पर किया जाए.

राज्यकर्मी का दर्जा समेत मांगों पर धरना : वहीं संघ के जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह, मणिभूषण यादव ने बताया कि विभाग अविलंब पदोन्नति, एसीपी जैसे मुद्दों का समाधान करें. साथ हीं परीक्षा उत्तीर्ण होने की तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा दे. गुरु पूर्णिमा के दिन जिला के विभिन्न विद्यालय के गुरु मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन में कई शिक्षकों की मौजूदगी रही.

ये भी पढ़ें-

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले शिक्षकों ने कचहरी चौक पर मौन धरना प्रदर्शन किया. गुरु पूर्णिमा के दिन मौन धरना में शिक्षकों ने अपने मुँह पर काली पट्टी बांध कर रखी थी. शिक्षक अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे.

धरनारत शिक्षकों की मांग : शिक्षकों की मांग है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए, शिक्षकों के पदस्थापन में मेधा अंक को प्राथमिकता दिया जाए, सेवा निरंतरता, वरीयता का लाभ, स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति दिया जिए और मुख्यमंत्री द्वारा सदन में विद्यालय संचालन अवधि की घोषणा को लागू किया जाए.

दो दशक से स्थानांतरण की प्रतीक्षा : संघ के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह एवं रूमित रौशन ने बताया कि बिहार के शिक्षक पिछले दो दशकों से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं. अभी सक्षमता परीक्षा के उपरांत पदस्थापन के वक्त उनसे च्वाइस लेकर उनका पदस्थापन उनके घर के नजदीक किया जाना चाहिए. जिससे शिक्षकों के मानसिक और शारीरिक थकावट को दूर किया जा सकता है, साथ ही स्थानांतरण या पदस्थापन उम्र के बदले अंक के आधार पर किया जाए.

राज्यकर्मी का दर्जा समेत मांगों पर धरना : वहीं संघ के जिला महासचिव ओमप्रकाश सिंह, मणिभूषण यादव ने बताया कि विभाग अविलंब पदोन्नति, एसीपी जैसे मुद्दों का समाधान करें. साथ हीं परीक्षा उत्तीर्ण होने की तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा दे. गुरु पूर्णिमा के दिन जिला के विभिन्न विद्यालय के गुरु मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन में कई शिक्षकों की मौजूदगी रही.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.