ETV Bharat / state

TET की परीक्षा फिर से, जानिए व्यापम ने क्यों लिया फैसला - TET Exam 2024 Chhattisgarh - TET EXAM 2024 CHHATTISGARH

Dhamtari TET Exam धमतरी के भखारा स्थित महर्षि वेदव्यास गवर्मेंट पीजी कॉलेज में 20 जुलाई को दोबारा TET EXAM आयोजित किया गया है. 288 परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा होगी.

Dhamtari TET Exam
धमतरी में 20 जुलाई को दोबारा टीईटी एग्जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 11, 2024, 12:57 PM IST

धमतरी: एक तरफ जहां पूरे देशभर में नीट की परीक्षा सुर्खियों में बनी हुई है तो वही छत्तीसगढ़ में नीट के साथ टीईटी परीक्षा भी विवादों में रही. धमतरी में TET की परीक्षा में लापरवाही का आरोप लगने के बाद व्यापम अब एक बार फिर एग्जाम आयोजित कर रहा है. 20 जुलाई को धमतरी के भखारा स्थित महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है.

धमतरी में दोबारा टीईटी एग्जाम: व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने बीते 23 जून को धमतरी के भखारा स्थित महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की. इसमें द्वितीय पाली में आंसर कॉपी लगभग डेढ़ घंटे देरी से बांटने का आरोप लगा. अभ्यर्थियों ने इसके लिए काफी हंगामा किया. नीट स्कैम के बाद छत्तीसगढ़ में टीईटी एग्जाम में हुई इस लापरवाही ने राजनीतिक रूप ले लिया. अभ्यर्थियों ने कलेक्टर से लेकर सीएम तक आवेदन देकर दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी भखारा सेंटर के अभ्यर्थियों को एक और मौका देने की मांग की. जिसके बाद व्यापम ने टीईटी की परीक्षा दोबारा लेने का फैसला किया.

धमतरी में 20 जुलाई को दोबारा टीईटी एग्जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

टीईटी की परीक्षा कब: जीआर मरकाम, एडीएम ने बताया "20 जुलाई को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लॉगिन में प्रवेश पत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे. ओएमआर शीट देरी से देने के कारण ये फैसला लिया गया है.

ऐसे परीक्षार्थी, जो 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पहले ही ओएमआर शीट को निरस्त माना जाएगा. उनका परिणाम 20 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा. जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा.

NEET 2024 hearing Live: नीट-यूजी पर आज 'सुप्रीम सुनवाई, केंद्र ने सौंपा हलफनामा - NEET 2024 SC
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरोज पांडे का बड़ा बयान, कहा-सरकार को सब पता है, कार्रवाई होगी - Saroj Pandey big statement on NEET
NEET जैसी घटना छत्तीसगढ़ में भी, दोबारा कराई जाए CGTET परीक्षा: भूपेश बघेल - CG TET Exam

धमतरी: एक तरफ जहां पूरे देशभर में नीट की परीक्षा सुर्खियों में बनी हुई है तो वही छत्तीसगढ़ में नीट के साथ टीईटी परीक्षा भी विवादों में रही. धमतरी में TET की परीक्षा में लापरवाही का आरोप लगने के बाद व्यापम अब एक बार फिर एग्जाम आयोजित कर रहा है. 20 जुलाई को धमतरी के भखारा स्थित महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है.

धमतरी में दोबारा टीईटी एग्जाम: व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने बीते 23 जून को धमतरी के भखारा स्थित महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की. इसमें द्वितीय पाली में आंसर कॉपी लगभग डेढ़ घंटे देरी से बांटने का आरोप लगा. अभ्यर्थियों ने इसके लिए काफी हंगामा किया. नीट स्कैम के बाद छत्तीसगढ़ में टीईटी एग्जाम में हुई इस लापरवाही ने राजनीतिक रूप ले लिया. अभ्यर्थियों ने कलेक्टर से लेकर सीएम तक आवेदन देकर दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी भखारा सेंटर के अभ्यर्थियों को एक और मौका देने की मांग की. जिसके बाद व्यापम ने टीईटी की परीक्षा दोबारा लेने का फैसला किया.

धमतरी में 20 जुलाई को दोबारा टीईटी एग्जाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

टीईटी की परीक्षा कब: जीआर मरकाम, एडीएम ने बताया "20 जुलाई को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लॉगिन में प्रवेश पत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे. ओएमआर शीट देरी से देने के कारण ये फैसला लिया गया है.

ऐसे परीक्षार्थी, जो 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे, उनकी पहले ही ओएमआर शीट को निरस्त माना जाएगा. उनका परिणाम 20 जुलाई को आयोजित होने वाली उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा. जबकि जो परीक्षार्थी पुनः परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका परिणाम 23 जून की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा.

NEET 2024 hearing Live: नीट-यूजी पर आज 'सुप्रीम सुनवाई, केंद्र ने सौंपा हलफनामा - NEET 2024 SC
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरोज पांडे का बड़ा बयान, कहा-सरकार को सब पता है, कार्रवाई होगी - Saroj Pandey big statement on NEET
NEET जैसी घटना छत्तीसगढ़ में भी, दोबारा कराई जाए CGTET परीक्षा: भूपेश बघेल - CG TET Exam
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.