कानपुर: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम को हुए आतंकी हमले में शहर के चचेरे भाई-बहन भी घायल है.घायल युवक जवाहर नगर टूटी रेलवे लाइन का रहने वाला है. वहीं घायल चचेरी बहन गोंडा में रहती है. सोमवार सुबह जम्मू के एसडीएम ने दोनों के घटना में घायल होने की सूचना जैसे ही परिजनों को दी तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गया. परिजनों ने बताया अभी तक दोनों से बातचीत नहीं हो सकी है.
दरअसल, रविवार की शाम को जम्मू में राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया और बस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान बस चालक को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर गिर गई. इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि 33 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में कानपुर के चचेरे भाई-बहन भी शामिल है.
इसे भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर आतंकी हमला; यूपी के 2 लोगों की मौत, मेरठ, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर और वाराणसी के 24 लोग घायल - terrorist attack jammu Reasi
सीसामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाहर नगर टूटी रेलवे लाइन निवासी दिनेश कुमार गुप्ता उम्र (25) वर्ष गुमटी में खस्ते की दुकान लगाते हैं.बीती 4 जून को दिनेश वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने के लिए घर से निकले थे.उनके साथ गोंडा जिले के परशुरामपुर स्वामीनारायण निवासी बहन नीलम ,बहनोई देवी प्रसाद व उनके दोनों बच्चों के साथ गए हुए थे. सोमवार सुबह दिनेश के परिजनों के पास जम्मू के एसडीएम का फोन आया और उन्होंने बताया कि, वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन के बाद लौटते समय रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी धाम में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस पर घात लगाकर हमला कर दिया.इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं.घायलों में दिनेश और उनकी चचेरी बहन नीलम भी शामिल है. जिन्हें उपचार के लिए सेना ने जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस मामले में सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया, कि पटना को लेकर अभी तक उनके पास कोई भी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि,अभी न ही किसी ने उनसे इस घटना को लेकर कोई संपर्क किया है.