मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में जंगली जानवरों का आतंक है. मिर्जापुर जनपद में भी जंगली जानवरों ने दस्तक दी है. जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचकर जानवर लोगों पर हमला कर रहे हैं. हलिया और विंध्याचल थाना क्षेत्र के साथ ही अब जंगली जानवरों ने कछवां इलाके में घर के बाहर सो रही मां-बेटी पर हमला कर दिया. हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
कोहड़िया गांव की रहने वाली कुसुम अपनी बेटी खुशुबू के साथ रात में घर के बाहर सो रही थी. देर रात दोनों के ऊपर अचानक जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, इलाज के बाद उसे घर वापस भेज दिया गया है.
![जानवर के हमले में घायल किशोरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-09-2024/up-mir-02-video-vispic-up10113_10092024103908_1009f_1725944948_40.jpg)
![जानवर के हमले में घायल महिला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-09-2024/up-mir-02-video-vispic-up10113_10092024103908_1009f_1725944948_1079.jpg)
सियार के काटने से सात घायल : मिर्जापुर हलिया थाना के मतवार चौकी अंतर्गत कुसीयरा गांव में 6 सितंबर को रात में सियार के हमले से 7 ग्रामीण घायल हुए थे. अलग-अलग घरों में घुसकर कोई खाना खा रहा था, तो कोई सोने जा रहा था. इस दौरान सियार ने हमले किए थे. किसी का पैर तो किसी के नाक तो किसी के हाथ पर चोट पहुंचाई थी. ग्रामीणों पर हमले के बाद से ग्रामीण दहशत में है. घायल अर्पित 13 वर्ष, नंदकुमार 36 वर्ष, गोलू 12 वर्ष, वंदना 10 वर्ष, लालता 40 वर्ष, निरंजन 27 वर्ष, अंजू 8 वर्ष.सातों ग्रामीणों का होलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.
बंदरो के काटने से पांच छात्र छात्राएं घायल : विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में 7 सितंबर को स्कूल जा रहे पांच छात्र छात्राओं पर बंदरों ने हमला कर दिया था. इसमें ज्योति, रोहित, ऋषभ, वैष्णवी, रेखा घायल हुए थे. सभी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्रोई इलाज करा कर घर के लिए छोड़ दिया गया था. बंदरों के आतंक से अभिभावक सहमे हुए हैं.
मिर्जापुर डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया, कि अलग-अलग जगह पर जंगली जानवर काटने से घायल होने की सूचना मिली है. हलिया विंध्याचल और कछवां का मामला है. तीनों जगह वन विभाग की टीम ने जाकर तलाशी अभियान चलाया है. अभी तक किसी जंगली जानवर को पकड़ा नहीं गया है और ना ही कोई जंगली जानवर टीम को दिखा है. फिलहाल, वन विभाग की टीम तीनों गांव में अलर्ट है. ग्रामीणों से अपील की गई है, कि कहीं दिखे तो सूचना दें और बचके रहे.