ETV Bharat / state

पलामू में पारदी गिरोह का आतंक, एमपी के गुना से जुड़े तार! - Pardhi thief gang

Terror of Pardhi thief gang. पलामू में पारदी चोर गिरोह का आतंक फिर से शुरू हो गया है. जिला के कई इलाके में चोरी की घटनाएं शुरू हो गयी हैं. पिछले दिनों चोरी की घटना की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई है. इन घटनाओं के तार अन्य राज्य से जुड़ते नजर आ रहे हैं.

terror of Pardhi thief gang started again in Palamu
मेदिनीनगर शहर थाना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 6:22 PM IST

पलामूः देश के बड़े चोर गिरोह में एक पारदी गिरोह का एक बार फिर से आतंक शुरू हो गया है. एक महीने के बाद फिर से पलामू के इलाके में चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है. इन चोरी की घटनाओं का तार पारदी गिरोह से जुड़ा है.

मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के सुदना के इलाके में एक संचालक के घर में 10 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी हुई, इसी तरह एक अन्य व्यक्ति के घर में चोरी हुई थी, दोनों घरों में कोई नहीं था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों चोरी की घटनाओं के तार पारदी गिरोह से जुड़े हैं. 22 अगस्त को पलामू पुलिस ने पारदी गिरोह से जुड़े 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. सभी सदस्य मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात!

पलामू पुलिस के द्वारा किए जा रहे अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि गिरोह से जुड़े लोग जेल में बंद सदस्यों की कानूनी सलाह और मदद के लिए शहर में दाखिल हो रहे हैं और इन घटनाओं को अंजाम देते है. पारदी गिरोह से जुड़े कई सदस्य बाहर हैं वे भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पारदी गिरोह से जुड़े सदस्य कानूनी कार्यों के बहाने इलाके में दाखिल हो रहे और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और सभी इलाके में निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

एमपी के गुना से संचालित है पारदी गिरोह

पारदी गिरोह के तार मध्य प्रदेश के गुना से जुड़ा हुआ है. यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से घटनाओं को अंजाम देता है. गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि गुलेल से गिरोह घर को चेक करते हैं कि घर खाली है या कोई उसमें रह रहा है. गिरोह की महिला सदस्य बैलून बेचने के बहाने घर की रेकी करती हैं और घर बंद होने की सूचना पुरूष सदस्यों को देती हैं. इसी सूचना के बाद गिरोह उस घर को निशाना बनाते थे.

बड़ी चोरी के बाद गिरोह के सदस्य मंदिर में करते थे पूजा

पारदी गिरोह से जुड़े सदस्य बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद मंदिर में पूजा करते हैं. इस गिरोह से जुड़े हुए लोग इस पूजा में शामिल होते हैं. पलामू पुलिस की जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि गिरोह के सदस्य पीढ़ियों से चोरी घटनाओँ को अंजाम दे रहे है. इस चोर गिरोह का नेटवर्क पूरे राज्य में फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें- पारदी चोर गिरोह बिहार के गया से हो रहा संचालित! पलामू पुलिस गया और मध्य प्रदेश में कर रही कैम्प - Pardhi thief gang

इसे भी पढ़ें- एमपी के पारदी गैंग का खानदानी पेशा है चोरी, पीढ़ी दर पीढ़ी सीखते हैं चोरी के तरीके! खास बात के लिए चुनौती है यह गैंग - Pardhi gang

इसे भी पढ़ें- देश का सबसे बड़ा चोर गिरोह! बड़ी चोरी के बाद करते थे पूजा, गुलेल से पता लगाते थे खाली घर का पता - PALAMU POLICE BUSTED PARDI GANG

पलामूः देश के बड़े चोर गिरोह में एक पारदी गिरोह का एक बार फिर से आतंक शुरू हो गया है. एक महीने के बाद फिर से पलामू के इलाके में चोरी की घटनाएं शुरू हो गई है. इन चोरी की घटनाओं का तार पारदी गिरोह से जुड़ा है.

मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के सुदना के इलाके में एक संचालक के घर में 10 लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी हुई, इसी तरह एक अन्य व्यक्ति के घर में चोरी हुई थी, दोनों घरों में कोई नहीं था. पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों चोरी की घटनाओं के तार पारदी गिरोह से जुड़े हैं. 22 अगस्त को पलामू पुलिस ने पारदी गिरोह से जुड़े 23 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. सभी सदस्य मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात!

पलामू पुलिस के द्वारा किए जा रहे अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि गिरोह से जुड़े लोग जेल में बंद सदस्यों की कानूनी सलाह और मदद के लिए शहर में दाखिल हो रहे हैं और इन घटनाओं को अंजाम देते है. पारदी गिरोह से जुड़े कई सदस्य बाहर हैं वे भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पारदी गिरोह से जुड़े सदस्य कानूनी कार्यों के बहाने इलाके में दाखिल हो रहे और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और सभी इलाके में निगरानी बढ़ा दी गयी है. साथ ही पुलिस लगातार अभियान चला रही है.

एमपी के गुना से संचालित है पारदी गिरोह

पारदी गिरोह के तार मध्य प्रदेश के गुना से जुड़ा हुआ है. यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से घटनाओं को अंजाम देता है. गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि गुलेल से गिरोह घर को चेक करते हैं कि घर खाली है या कोई उसमें रह रहा है. गिरोह की महिला सदस्य बैलून बेचने के बहाने घर की रेकी करती हैं और घर बंद होने की सूचना पुरूष सदस्यों को देती हैं. इसी सूचना के बाद गिरोह उस घर को निशाना बनाते थे.

बड़ी चोरी के बाद गिरोह के सदस्य मंदिर में करते थे पूजा

पारदी गिरोह से जुड़े सदस्य बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद मंदिर में पूजा करते हैं. इस गिरोह से जुड़े हुए लोग इस पूजा में शामिल होते हैं. पलामू पुलिस की जांच में यह बात निकल कर सामने आई है कि गिरोह के सदस्य पीढ़ियों से चोरी घटनाओँ को अंजाम दे रहे है. इस चोर गिरोह का नेटवर्क पूरे राज्य में फैला हुआ है.

इसे भी पढ़ें- पारदी चोर गिरोह बिहार के गया से हो रहा संचालित! पलामू पुलिस गया और मध्य प्रदेश में कर रही कैम्प - Pardhi thief gang

इसे भी पढ़ें- एमपी के पारदी गैंग का खानदानी पेशा है चोरी, पीढ़ी दर पीढ़ी सीखते हैं चोरी के तरीके! खास बात के लिए चुनौती है यह गैंग - Pardhi gang

इसे भी पढ़ें- देश का सबसे बड़ा चोर गिरोह! बड़ी चोरी के बाद करते थे पूजा, गुलेल से पता लगाते थे खाली घर का पता - PALAMU POLICE BUSTED PARDI GANG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.