ETV Bharat / state

भगवानपुर में गुलदार की दस्तक, किसानों ने खेतों में जाना छोड़ा, वन विभाग पर उपेक्षा का आरोप - LEOPARD TERROR BHAGWANPUR

हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से डरे लोग. वन विभाग से लगाई गुलदार के पकड़ने की गुहार.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में बीते कुछ समय से गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. गुलदार के डर से कारण किसान अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं. ग्रामीण कई बार वन क्षेत्राधिकारी से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. आखिर में ग्रामीण परेशान होकर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुड़की पहुंचे और धरना दिया.

इस दौरान ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बावजूद इसके किसानों से मिलने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के किसानों की कृषि भूमि करौंदी, छांगामजरी और कलालहटी गांव में है, जहां पर लंबे समय से गुलदार देखा जा रहा है. कई बार गुलदार सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुका है.

गुलदार की दस्तक से ग्रामीण और किसान काफी डरे हुए हैं. डर के मारे किसानों ने खेतों में भी जाना छोड़ दिया है. वहीं वन विभाग के रवैये से नाराज ग्रामीण इकट्ठा होकर शनिवार सुबह को वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुड़की पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए किसानों ने वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का आरोप है कि वो कई बार वन क्षेत्राधिकारी को गुलदार के बारे में बता चुके हैं, फिर भी कोई गुलदार को पकड़ने को तैयार नहीं है. जबकि गुलदार कुत्ते को भी अपना निवाला बना चुका है. ग्रामीणों को डर है कि कई गुलदार उन पर भी हमला न कर दे.

किसान सोमवार सिंह का कहना है कि वो करीब चार घंटे तक वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में बैठे, लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया. किसानों के आरोपों पर ईटीवी भारत ने वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी को संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

पढ़ें---

रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में बीते कुछ समय से गुलदार की दस्तक से स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं. गुलदार के डर से कारण किसान अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं. ग्रामीण कई बार वन क्षेत्राधिकारी से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. आखिर में ग्रामीण परेशान होकर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुड़की पहुंचे और धरना दिया.

इस दौरान ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बावजूद इसके किसानों से मिलने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के किसानों की कृषि भूमि करौंदी, छांगामजरी और कलालहटी गांव में है, जहां पर लंबे समय से गुलदार देखा जा रहा है. कई बार गुलदार सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुका है.

गुलदार की दस्तक से ग्रामीण और किसान काफी डरे हुए हैं. डर के मारे किसानों ने खेतों में भी जाना छोड़ दिया है. वहीं वन विभाग के रवैये से नाराज ग्रामीण इकट्ठा होकर शनिवार सुबह को वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय रुड़की पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए किसानों ने वन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का आरोप है कि वो कई बार वन क्षेत्राधिकारी को गुलदार के बारे में बता चुके हैं, फिर भी कोई गुलदार को पकड़ने को तैयार नहीं है. जबकि गुलदार कुत्ते को भी अपना निवाला बना चुका है. ग्रामीणों को डर है कि कई गुलदार उन पर भी हमला न कर दे.

किसान सोमवार सिंह का कहना है कि वो करीब चार घंटे तक वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में बैठे, लेकिन कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया. किसानों के आरोपों पर ईटीवी भारत ने वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी को संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.