ETV Bharat / state

खोंगापानी में भालू कर रहे हैं घरों में चोरी, खाने की तलाश में तोड़ रहे खिड़की और दरवाजे

घुघरीटोला में भालुओं की दस्तक से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. भालू बेखौफ होकर घरों के खिड़की और दरवाजे तोड़ रहे हैं.

TERROR OF BEARS IN KHONGAPANI
खिड़की दरवाजे तोड़ रहे भालू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खोंगापानी के घुघरीटोला वार्ड नंबर एक में भालुओं की दहशत से लोग परेशान हैं. भालू आए दिन खाने पीने की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. भालुओं की दहशत का आलम ये है कि भालू घरों के खिड़की और दरवाजे भी तोड़ डाल रहे हैं. घर में जो भी सामान मिल रहा है उसे बर्बाद कर दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू के आने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई. पर वन विभाग की टीम सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. भालुओं की दहशत के चलते लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.

घुघरीटोला वार्ड में भालुओं की दहशत: वार्ड नंबर के लोगों का आरोप है कि भालू को भगाने और समस्या का हल निकालने में वन विभाग की टीम फेल है. लोगों का कहना है कि रात के वक्त भालू घरों पर हमला कर उनके घर के खिड़की दरवाजे तोड़ डाल रहे हैं. दहशत के चलते वो रात को सो नहीं पाते. वन विभाग के रेंजर का कहना है कि इस इलाके में भालुओं की मौजूदगी है. जंगली क्षेत्र होने के चलते भालू यहां आते रहते हैं.

घर में घुसे भालू (ETV Bharat)

वन विभाग की चुप्पी को लेकर लोगों में गुस्सा है. हमारे जान माल के नुकसान की चिंता वन विभाग की टीम को नहीं है. भालू हमारे घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. :कमलेश, स्थानीय निवासी खोंगापानी, एमसीबी

लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. घुघरीटोला वार्ड का इलाका जंगल से सटा है. भालुओं के यहां आने बात कोई नहीं है. हमारी टीम लोगों को समय समय पर अलर्ट करती रहती है. लोगों से कहा गया है कि वो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. मानव और वन्य जीव संघर्ष से बचने की सलाह भी हमने दी है. :रामसागर कुर्रे, रेंजर

वार्ड के लोगों का फूटा गुस्सा: घुघरीटोला वार्ड के लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम उनकी मदद नहीं कर रही है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनको वन विभाग इस समस्या से मुक्ति दिलाए. भालुओं की दहशत के चलते लोग काफी डरे सहमे हैं. बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

धान काटने के बाद नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रही थी महिला, तभी दबे पांव आई मौत
कांकेर में तीन भालू की मौत, करंट की चपेट में आए
मरवाही का भालू भयंकर पिंजरे में हुआ कैद, तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट - bear Rescue in GPM

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खोंगापानी के घुघरीटोला वार्ड नंबर एक में भालुओं की दहशत से लोग परेशान हैं. भालू आए दिन खाने पीने की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. भालुओं की दहशत का आलम ये है कि भालू घरों के खिड़की और दरवाजे भी तोड़ डाल रहे हैं. घर में जो भी सामान मिल रहा है उसे बर्बाद कर दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू के आने की सूचना कई बार वन विभाग को दी गई. पर वन विभाग की टीम सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करती है. भालुओं की दहशत के चलते लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं.

घुघरीटोला वार्ड में भालुओं की दहशत: वार्ड नंबर के लोगों का आरोप है कि भालू को भगाने और समस्या का हल निकालने में वन विभाग की टीम फेल है. लोगों का कहना है कि रात के वक्त भालू घरों पर हमला कर उनके घर के खिड़की दरवाजे तोड़ डाल रहे हैं. दहशत के चलते वो रात को सो नहीं पाते. वन विभाग के रेंजर का कहना है कि इस इलाके में भालुओं की मौजूदगी है. जंगली क्षेत्र होने के चलते भालू यहां आते रहते हैं.

घर में घुसे भालू (ETV Bharat)

वन विभाग की चुप्पी को लेकर लोगों में गुस्सा है. हमारे जान माल के नुकसान की चिंता वन विभाग की टीम को नहीं है. भालू हमारे घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. :कमलेश, स्थानीय निवासी खोंगापानी, एमसीबी

लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. घुघरीटोला वार्ड का इलाका जंगल से सटा है. भालुओं के यहां आने बात कोई नहीं है. हमारी टीम लोगों को समय समय पर अलर्ट करती रहती है. लोगों से कहा गया है कि वो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. मानव और वन्य जीव संघर्ष से बचने की सलाह भी हमने दी है. :रामसागर कुर्रे, रेंजर

वार्ड के लोगों का फूटा गुस्सा: घुघरीटोला वार्ड के लोगों का कहना है कि वन विभाग की टीम उनकी मदद नहीं कर रही है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द उनको वन विभाग इस समस्या से मुक्ति दिलाए. भालुओं की दहशत के चलते लोग काफी डरे सहमे हैं. बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं.

धान काटने के बाद नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रही थी महिला, तभी दबे पांव आई मौत
कांकेर में तीन भालू की मौत, करंट की चपेट में आए
मरवाही का भालू भयंकर पिंजरे में हुआ कैद, तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट - bear Rescue in GPM
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.