ETV Bharat / state

'शोले फिल्म देख लें, ठाकुर का क्या हाल हुआ था', ये रहा बिहार में अपराधियों का दहशत फैलने का नया तरीका

जमुई में धमकी भरा पोस्टर देखकर ग्रामीण दहशत में हैं. पंचायत भवन की दीवार पर पोस्टर में फिल्म शोले का जिक्र कर दी गई धमकी.

जमुई में धमकी भरा पोस्टर
जमुई में धमकी भरा पोस्टर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

जमुई: बिहार के जमुई में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बेखौफ बदमाशों ने गांव में धमकी भरा पोस्टर लगाकर पुलिस और ग्रामीणों को चेतावनी दी है. धमकी भरे पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है. इस पोस्टर में मशहूर निर्देशक रमेश शिप्पी निर्देशित फिल्म शोले का जिक्र कर धमकी दी गई है. पोस्टर के जरीए गुड्डू सिंह हत्याकांड से जुड़े केस को वापस लेने को कहा गया है. केस वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी दी गई है.

जमुई में धमकी भरे पोस्टर से हड़कंप: मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के केवाली गांव का है. जहां धमकी भरे पोस्टर मिलने से दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. बदमाशों ने पंचायत भवन की दीवार पर धमकी भरा पोस्टर चस्पा किया है. धमकी भरे पोस्टर में साफ-साफ चेतावनी दी गई है कि गुड्डू सिंह हत्याकांड से जुड़े केस को वापस ले लो, नहीं तो मुझे और भी हत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

पुलिस को चुनौती: यही नहीं इसके अलावे जमुई पुलिस को भी चुनौती देते हुए लिखा गया है कि प्रशासन सतर्कता बरतें नहीं तो शोले फिल्म देख लें क्या हाल हुआ था ठाकुर का. धमकी भरे पोस्टर काले रंग से टाइप किया हुआ है. सुबह पोस्टर पढ़ने के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस हत्याकांड में अभी तक जमुई पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है. इस पोस्टर कांड ने जमुई पुलिस की चिंताएं और बढ़ा दी है.

कुर्की पर अंजाम बुरा होगा: साथ ही घर पर कुर्की होने पर बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. ऐसा इस पोस्टर में लिखा गया है. इसके अलावे जमुई पुलिस को भी चुनौती देते हुए लिखा गया है कि प्रशासन सतर्कता बरतें नहीं तो शोले फिल्म देख लें क्या हाल हुआ था ठाकुर का. पोस्टर पढ़ने के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गुड्डू सिंह की हत्या मामले अभी तक मुख्य अभियुक्त फरार है और एक अभियुक्त न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण कर चुका है.

"धमकी भरे पोस्टर के मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है. साथ ही अज्ञात के विरुद्ध इस मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गुड्डू सिंह हत्याकांड मामले को इस पोस्टर कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है."-संतोष सिंहा, इंस्पेक्टर, सोनो थाना

ये भी पढ़ें

'सुधर जाओ.. अन्यथा बेमौत मारे जाओगे', नक्सलियों के पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत

जमुई: बिहार के जमुई में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बेखौफ बदमाशों ने गांव में धमकी भरा पोस्टर लगाकर पुलिस और ग्रामीणों को चेतावनी दी है. धमकी भरे पोस्टर की खूब चर्चा हो रही है. इस पोस्टर में मशहूर निर्देशक रमेश शिप्पी निर्देशित फिल्म शोले का जिक्र कर धमकी दी गई है. पोस्टर के जरीए गुड्डू सिंह हत्याकांड से जुड़े केस को वापस लेने को कहा गया है. केस वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी दी गई है.

जमुई में धमकी भरे पोस्टर से हड़कंप: मामला जमुई जिले के सोनो प्रखंड के केवाली गांव का है. जहां धमकी भरे पोस्टर मिलने से दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. बदमाशों ने पंचायत भवन की दीवार पर धमकी भरा पोस्टर चस्पा किया है. धमकी भरे पोस्टर में साफ-साफ चेतावनी दी गई है कि गुड्डू सिंह हत्याकांड से जुड़े केस को वापस ले लो, नहीं तो मुझे और भी हत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

पुलिस को चुनौती: यही नहीं इसके अलावे जमुई पुलिस को भी चुनौती देते हुए लिखा गया है कि प्रशासन सतर्कता बरतें नहीं तो शोले फिल्म देख लें क्या हाल हुआ था ठाकुर का. धमकी भरे पोस्टर काले रंग से टाइप किया हुआ है. सुबह पोस्टर पढ़ने के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इस हत्याकांड में अभी तक जमुई पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है. इस पोस्टर कांड ने जमुई पुलिस की चिंताएं और बढ़ा दी है.

कुर्की पर अंजाम बुरा होगा: साथ ही घर पर कुर्की होने पर बहुत बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. ऐसा इस पोस्टर में लिखा गया है. इसके अलावे जमुई पुलिस को भी चुनौती देते हुए लिखा गया है कि प्रशासन सतर्कता बरतें नहीं तो शोले फिल्म देख लें क्या हाल हुआ था ठाकुर का. पोस्टर पढ़ने के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गुड्डू सिंह की हत्या मामले अभी तक मुख्य अभियुक्त फरार है और एक अभियुक्त न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण कर चुका है.

"धमकी भरे पोस्टर के मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है. साथ ही अज्ञात के विरुद्ध इस मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गुड्डू सिंह हत्याकांड मामले को इस पोस्टर कांड से जोड़ कर देखा जा रहा है."-संतोष सिंहा, इंस्पेक्टर, सोनो थाना

ये भी पढ़ें

'सुधर जाओ.. अन्यथा बेमौत मारे जाओगे', नक्सलियों के पोस्टर से ग्रामीणों में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.