ETV Bharat / state

टिहरी जिले के तीनगढ़ गांव पर टूटा 'पहाड़', भयंकर लैंडस्लाइड ने बढ़ाई परेशानी, कई मकान दबे - Landslide in Tingarh village - LANDSLIDE IN TINGARH VILLAGE

Terrible landslide in Tehri, Landslide in Tingarh village टिहरी जिले के तीनगढ़ गांव में एक बार फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण मलबा गांव में घुस गया है. भूस्खलन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
टिहरी जिले के तीनगढ़ गांव पर टूटा 'पहाड़' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 7:26 PM IST

टिहरी जिले के तीनगढ़ गांव पर टूटा 'पहाड़' (LANDSLIDE IN TINGARH VILLAGE)

टिहरी: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण उत्तराखंड में नदियां उफान पर है. प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है. टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में बीते दो दिनों से बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. आज तोलीगांव के सामने तीनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी से भयंकर लैंडस्लाइड हुआ. भूस्खलन की जद में आठ मकान आये हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया है.

बता दें तोलीगांव में सुबह मलबा घुसने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजन को राहत राशि के चैक सौंपे थे. आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही संबंधित सभी विभागों को अधिकारी मौके पर हैं.

इलाके के हालातों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने ग्रामीणों के तोली और तिनगढ़ के विस्थापन की मांग की है. विस्थापन को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी. क्षेत्र में हुई बारिश के कारण जन हानि के साथ साथ ग्रामीणों के मवेशी भी हताहत हुए हैं. जिसमें जखाणा, तोली में ऊषा देवी की दो भैंस, दो बछिया एक गाय, सात बकरी, गंगा सिंह के तीन भैंस दो बछिया दो बैल, दो कुत्ता, हर्षलाल के दो गाय मलबे में दब गई हैं. बूढ़ा केदार क्षेत्र में ग्रामीण पींगल दास के चार मवेशी मलबे में दब गई हैं. साथ ही विनोद प्रसाद के एक गौशाला दब गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, टिहरी के घनसाली में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां और बेटी की मौत - Heavy rain in Tehri

टिहरी जिले के तीनगढ़ गांव पर टूटा 'पहाड़' (LANDSLIDE IN TINGARH VILLAGE)

टिहरी: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण उत्तराखंड में नदियां उफान पर है. प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है. टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में बीते दो दिनों से बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. आज तोलीगांव के सामने तीनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी से भयंकर लैंडस्लाइड हुआ. भूस्खलन की जद में आठ मकान आये हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया है.

बता दें तोलीगांव में सुबह मलबा घुसने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजन को राहत राशि के चैक सौंपे थे. आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही संबंधित सभी विभागों को अधिकारी मौके पर हैं.

इलाके के हालातों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने ग्रामीणों के तोली और तिनगढ़ के विस्थापन की मांग की है. विस्थापन को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी. क्षेत्र में हुई बारिश के कारण जन हानि के साथ साथ ग्रामीणों के मवेशी भी हताहत हुए हैं. जिसमें जखाणा, तोली में ऊषा देवी की दो भैंस, दो बछिया एक गाय, सात बकरी, गंगा सिंह के तीन भैंस दो बछिया दो बैल, दो कुत्ता, हर्षलाल के दो गाय मलबे में दब गई हैं. बूढ़ा केदार क्षेत्र में ग्रामीण पींगल दास के चार मवेशी मलबे में दब गई हैं. साथ ही विनोद प्रसाद के एक गौशाला दब गई है.

पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, टिहरी के घनसाली में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां और बेटी की मौत - Heavy rain in Tehri

Last Updated : Jul 27, 2024, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.