टिहरी: उत्तराखंड में मानसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश के कारण उत्तराखंड में नदियां उफान पर है. प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आया है. टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार में बीते दो दिनों से बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. आज तोलीगांव के सामने तीनगढ़ गांव के ऊपर पहाड़ी से भयंकर लैंडस्लाइड हुआ. भूस्खलन की जद में आठ मकान आये हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए तिनगढ़ गांव को खाली करवा दिया है.
#WATCH | Tehri Garhwal, Uttarakhand: Tehri DM Mayur Dixit says, " two people lost their lives after debris fell on the house following heavy rainfall...the residents of the village will be relocated to safe areas and proper arrangements will be made by the district… pic.twitter.com/BhYYywyKlW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2024
बता दें तोलीगांव में सुबह मलबा घुसने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजन को राहत राशि के चैक सौंपे थे. आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही संबंधित सभी विभागों को अधिकारी मौके पर हैं.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami has directed Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey and District Magistrate Tehri Garhwal Mayur Dixit to carry out relief and rescue operations effectively on the damage caused by heavy rains and landslides in Bal Ganga and Budha Kedar of… pic.twitter.com/Gd7ggwwFEw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2024
इलाके के हालातों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने ग्रामीणों के तोली और तिनगढ़ के विस्थापन की मांग की है. विस्थापन को लेकर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी. क्षेत्र में हुई बारिश के कारण जन हानि के साथ साथ ग्रामीणों के मवेशी भी हताहत हुए हैं. जिसमें जखाणा, तोली में ऊषा देवी की दो भैंस, दो बछिया एक गाय, सात बकरी, गंगा सिंह के तीन भैंस दो बछिया दो बैल, दो कुत्ता, हर्षलाल के दो गाय मलबे में दब गई हैं. बूढ़ा केदार क्षेत्र में ग्रामीण पींगल दास के चार मवेशी मलबे में दब गई हैं. साथ ही विनोद प्रसाद के एक गौशाला दब गई है.