टिहरी: उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला टिहरी गढ़वाल का है. टिहरी के अंथवालौओर बडियार गांव में तेज बारिश से मकानों को नुकसान पहुंचा है.
टिहरी जिले के घनसाली के अंथवाल गाव और बडियार गांव में हुई भारी बारिश के चलते गांव के ऊपर भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड के बाद ऊपर से बड़े बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. इसके साथ ही मलबा भी ग्रामीणों के घरों में घुस गया है. हालातों को देखते हुए ग्रामीणों ने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई है. लैंडस्लाइड की घटना के बाद लोगों ने डर का माहौल है. गांव में हुई अतिवृष्टि से ग्रामीणों की खड़ी फसल सहित पेयजल लाइनें टूट गई हैं. इसके साथ ही संपर्क मार्ग पूरी तरह से तबाह हो गये हैं. भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गये हैं. जिले से गुजरने वाली भिलंगना नदी, बालगंगा नदी, नैलचामी नदी सहित भागीरथी नदी अपने रौद्र रूप धारण कर लिया है.
बता दें इससे कुछ दिन पहले टिहरी बालगंगा तहसील के मान्दरा गांव के ठीक ऊपर भी भूस्खलन हुआ. जिसके कारण ग्रामीण दहशत में थे. उससे पहले जखन्याली के नौताड़ में बीती रात 31 जुलाई को पहाड़ी से भारी मलबा आया. जिसमें सड़क किनारे एक छोटे होटल को अपनी चपेट में ले लिया था. इस हादसे में तीन लोग मलबे में दब गए थे. 26 जुलाई को टिहरी जिले बालगंगा तहसील में भी भारी नुकसान हुआ. टोली गांव में रात के समय एक घर में मलबा घुसने से मां और बेटी की मौत हो गई थी.