बूंदी. जिले के लाखेरी कस्बे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर बीती रात विवाद हो गया. मंगलवार देर शाम इसके चलते एक समुदाय के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. इसके थोड़ी ही देर बाद बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग थाने पर विरोध प्रकट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. एसएचओ सुभाष शर्मा ने लोगों से समझाइश कर जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान थाने से लौटते समय कूछ युवकों ने पोस्ट करने वाले के मकान पर पत्थरबाजी कर दी. इससे माहौल तनाव पुर्ण हो गया. घटना के बाद पत्थर बाजी से नाराज हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थर बाजी करने वालों की बाइक के साथ तोड़फोड़ कर दी.
विवाद बढ़ा तो पत्थरबाजी करने वाले मौके से फरार हो गए. तनाव को देखते हुए डीएसपी मौके पर पहुंचे और ठोस कार्रवाई का भरोसा देकर समझाइश की. देर रात पुलिस न पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लिया. साथ ही पत्थर बाजी करने वाले पांच युवकों सहित तीन अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है.
थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद कुछ लोग थाने पर आकर पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जिनको समझाइश कर वापस भेजा गया था. थाने से जाते समय कुछ लोगों ने पोस्ट करने वाले के घर पर पत्थर बाजी व तोड़फोड़ कर दी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले और तोड़फोड़ करने वाले दोनों तरफ के कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया है. आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.