ETV Bharat / state

विश्वकर्मा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव, कई लोग घायल, प्रशासन ने संभाला मोर्चा - Vishwakarma Puja

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 9 hours ago

Vishwakarma Puja idol immersion in Hazaribag. हजारीबाग के बड़कागांव में विश्वकर्मा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है.

Vishwakarma Puja idol immersion
तैनात पुलिसकर्मी (Etv Bharat)

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव में विश्वकर्मा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है.

पूरी घटना के बारे में जानकारी देतीं उपायुक्त नैंसी सहाय (Etv Bharat)

दरअसल, बुधवार की रात हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में राणा मोहल्ला से विश्वकर्मा पूजा के बाद लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. इसी दौरान उनका दूसरे समुदाय के लोगों के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी और निजी अस्पताल में चल रहा है.

प्रशासन की ओर से बताया गया कि स्थिति को देखते हुए देर रात से ही पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो संदिग्ध हैं. देर रात से ही पूरे बड़कागांव इलाके में पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है. बड़कागांव का यह इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वरीय अधिकारी खुद घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं.

इस पूरे मामले पर हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच कुछ विवाद उत्पन्न हुआ है. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए है. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि ऐसी स्थिति में सभी मामलों को आपस में बैठकर बातचीत करके सुलझाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

बड़कागांव में दो दिनों से विवाद, असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

गिरिडीह झड़प और पथराव मामले में दो एफआईआर, पांच गिरफ्तार

जामताड़ा में गोकशी की बात को लेकर दो गुटों में विवाद, तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव में विश्वकर्मा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है.

पूरी घटना के बारे में जानकारी देतीं उपायुक्त नैंसी सहाय (Etv Bharat)

दरअसल, बुधवार की रात हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में राणा मोहल्ला से विश्वकर्मा पूजा के बाद लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. इसी दौरान उनका दूसरे समुदाय के लोगों के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी और निजी अस्पताल में चल रहा है.

प्रशासन की ओर से बताया गया कि स्थिति को देखते हुए देर रात से ही पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो संदिग्ध हैं. देर रात से ही पूरे बड़कागांव इलाके में पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है. बड़कागांव का यह इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वरीय अधिकारी खुद घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं.

इस पूरे मामले पर हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच कुछ विवाद उत्पन्न हुआ है. हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए है. साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि ऐसी स्थिति में सभी मामलों को आपस में बैठकर बातचीत करके सुलझाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

बड़कागांव में दो दिनों से विवाद, असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

गिरिडीह झड़प और पथराव मामले में दो एफआईआर, पांच गिरफ्तार

जामताड़ा में गोकशी की बात को लेकर दो गुटों में विवाद, तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.