नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व वाले छात्र संघ ने बुधवार को कहा कि दस छात्राएं नवरात्रि के पहले दिन से एक-एक दिन के लिए डूसू अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ शुक्रवार को उनके नामों की घोषणा करेगा. इनमें से पहली छात्रा 9 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगी.
डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने बताया कि नवरात्रि के प्रत्येक दिन एक महिला नारीशक्ति का प्रदर्शन करते हुए DUSU की अध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करेगी. छात्र राजनीति में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए यह पहल किया गया है. डेढ़ा ने कहा कि इन एक दिवसीय डूसू अध्यक्षों के पास अध्यक्ष की सभी शक्तियां होंगी. उन्हें पद पर रहते हुए छात्रों से संबंधित निर्णय लेने की अनुमति होगी.
वर्तमान में DUSU के चार सदस्यीय पैनल में केवल एक महिला अपराजिता को सचिव नियुक्त किया गया है. संघ के अन्य तीन पदों पर तुषार डेढ़ा अध्यक्ष, अभि दहिया उपाध्यक्ष और सचिन बैसला संयुक्त सचिव हैं.
'विकसित भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका' विषय पर एक लेख लिखने के लिए एक प्रतियोगिता से दस महिला डूसू अध्यक्षों के नाम चुने जाएंगे. DUSU, जो वर्तमान में RSS-संबद्ध निकाय के पास है, ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए थे.
- ये भी पढ़ें: डीयू: कार्यकारी परिषद 2024-27 के चुनाव में एडवोकेट मोनिका अरोड़ा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की
प्रतियोगिता में 5,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 500 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. दस छात्रों के नामों की घोषणा करने वाले अंतिम परिणाम 5 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. बता दें, कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका लांबा, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा, एआईसीसी सचिव अमृता धवन और कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक पूर्व महिला डूसू अध्यक्ष रह चुकी हैं.