धनबाद: जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार पानी टंकी के पास देर रात भीषण अगलगी की घटना घटी है. इस हादसे में करीब 10 दुकानें जलकर राख हो गईं. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी. सबसे पहले आग पानी टंकी हनुमान मंदिर के पास मिठाई की दुकान में लगी.
आग ने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया. देखते ही देखते आग ने आसपास की कई दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम फायर वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए लोग भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे थे. जिनकी दुकानों में आग लगी वे अपनी दुकानों को लेकर काफी चिंतित थे. 6 फायर गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है. मिठाई की दुकान में आग लगने के साथ ही आसपास की करीब दस दुकानें जलकर राख हो गईं हैं.
सारी पूंजी नष्ट
स्थानीय दुकानदार सोहराब अली ने बताया कि इससे पहले एसएनएमएमसीएच में भी आग लगी थी. जिसके कारण फायर ब्रिगेड थोड़ी देर से पहुंची. आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी. जो दुकानें जलीं उनमें अधिकतर लोग रोज कमाकर खाने वाले हैं. इस अग्निकांड में उनकी सारी पूंजी भी नष्ट हो गई.
यह भी पढ़ें: धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल के डायलिसिस विंग में लगी आग, सभी मरीज सुरक्षित
यह भी पढ़ें: खेल-खेल में दांव पर आ गयी तीन मासूम जिंदगी! आग में झुलसे बच्चों को किया गया रिम्स रेफर
यह भी पढ़ें: पाकुड़ में तीन घरों में लगी आग, मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक