पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया ने ऑटो ने पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित 10 लोग घायल हो गए हैं. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. घटना जिले के के नगर थाना क्षेत्र के काझा के समीप की है. तेज रफ्तार ऑटो पेड़ से टकरा गया. परिवार के सभी लोग बेटी की विदाई कराकर वापस घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था इसी कारण हादसा हो गया है.
पूर्णिया में सड़क हादसाः घटना की जानकारी देते हुए मोहम्मद मजलूम ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तीन रोज पूर्व हुई थी. ससुराल से बेटी व दामाद की विदाई कराकर अपने घर लेकर आ रहे थे. उनके साथ उनका पूरा परिवार था. भवानीपुर से ऑटो पर सवार होकर परिवार के सभी सदस्य पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र के चकला गांव आ रहे थे. काझा के समीप तेज रफ्तार ऑटो ड्राइवर ने पेड़ में टक्कर मार दी.
घायलों की स्थिति नाजूकः ऑटो के टक्कर से सभी लोग सड़क पर इधर-उधर गिर गए. मोहम्मद मजलूम की बेटी-दामाद, बच्चे, महिला सभी लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. मोहम्मद मजलूम ने बताया कि दामाद पहली बार अपने ससुराल आ रहा था. लगभग सभी लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
"भवानीपुर से विदाई कराकर आ रहे थे. ऑटो पेड़ का पेड़ से टक्कर हो गया. सब लोग इधर-उधर गिर गए, जिससे जख्मी हो गए. सब लोग अस्पताल में भर्ती है. दूल्हा-दुल्हन, बच्चा सब लोग घायल हैं. चलाक शराब पी रखी थी. इसी से हादसा हो गया." -मोहम्मद मजलूम, पीड़ित
यह भी पढ़ेंः पूर्णिया में सड़क हादसे में दो की मौत, भाइयों के साथ ससुराल से घर लौट रहा था युवक