ETV Bharat / state

यूपी में 10 साइबर ठग गिरफ्तार; 1.55 करोड़ की ठगी, 32 फर्जी बैंक अकाउंट मिले - CYBER THUGS ARRESTED

Cyber thugs arrested in Shahjahanpur: डिजिटल अरेस्ट करके लोगों को देते थे धमकी, 14 राज्यों में फैला था नेटवर्क

Photo Credit- ETV Bharat
ठगों के पास से अलग-अलग बैंकों की 32 पासबुक मिलीं (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 6:45 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस और साइबर सेल ने साइबर ठगों के सिंडिकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने रविवार को 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके उनको डरा धमकाकर अब तक करोड़ों रुपयों की ठगी कर चुका है. पुलिस को पकड़े गए साइबर ठगों के पास से 1.55 करोड़ रुपये की ठगी के लेनदेन के सबूत मिले हैं.

एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि पकड़े गए साइबर ठगों का नेटवर्क देश के 14 राज्यों में फैला हुआ था. पुलिस साइबर ठगों के फर्जी अकाउंट के रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में साइबर ठगों का गैंग सक्रिय है. ये फोन कॉल के जरिए लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके, धमकाकर और लालच देकर और अपने जाल में फंसते हैं और उनसे ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए 10 ठगों के पास से अलग-अलग बैंकों की 32 पासबुक, 10 चेक बुक, 10 एटीएम कार्ड और कई पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए. पूछताछ में साइबर ठगों ने बताया कि बिहार और बंगाल में इन्होंने 200 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते खोल रखे हैं. पुलिस को 32 बैंक खातों से 1.55 करोड़ रुपये की डिटेल्स मिली हैं.

एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि 200 फर्जी बैंक खातों में अब तक करोड़ों रुपयों का लेनदेन हुआ है. यह लोग भोले भाले लोगों के आधार कार्ड और दस्तावेज हासिल करके उनके नाम से बैंक खाता खुलवाते थे. उन्हीं के नाम से फर्जी सिम खरीद कर बिहार और बंगाल में बैठे अपने दूसरे साथियों को भेज देते थे. वहां से यह लोग साइबर ठगी कर रहे थे. इस मामले में पूछताछ और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या का यूपी कनेक्शन; 3 शूटरों में से 2 बहराइच के निकले, मां बोली- बेटे तो कमाने गए थे

शाहजहांपुर: पुलिस और साइबर सेल ने साइबर ठगों के सिंडिकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने रविवार को 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके उनको डरा धमकाकर अब तक करोड़ों रुपयों की ठगी कर चुका है. पुलिस को पकड़े गए साइबर ठगों के पास से 1.55 करोड़ रुपये की ठगी के लेनदेन के सबूत मिले हैं.

एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि पकड़े गए साइबर ठगों का नेटवर्क देश के 14 राज्यों में फैला हुआ था. पुलिस साइबर ठगों के फर्जी अकाउंट के रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में साइबर ठगों का गैंग सक्रिय है. ये फोन कॉल के जरिए लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके, धमकाकर और लालच देकर और अपने जाल में फंसते हैं और उनसे ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए 10 ठगों के पास से अलग-अलग बैंकों की 32 पासबुक, 10 चेक बुक, 10 एटीएम कार्ड और कई पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए. पूछताछ में साइबर ठगों ने बताया कि बिहार और बंगाल में इन्होंने 200 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते खोल रखे हैं. पुलिस को 32 बैंक खातों से 1.55 करोड़ रुपये की डिटेल्स मिली हैं.

एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि 200 फर्जी बैंक खातों में अब तक करोड़ों रुपयों का लेनदेन हुआ है. यह लोग भोले भाले लोगों के आधार कार्ड और दस्तावेज हासिल करके उनके नाम से बैंक खाता खुलवाते थे. उन्हीं के नाम से फर्जी सिम खरीद कर बिहार और बंगाल में बैठे अपने दूसरे साथियों को भेज देते थे. वहां से यह लोग साइबर ठगी कर रहे थे. इस मामले में पूछताछ और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या का यूपी कनेक्शन; 3 शूटरों में से 2 बहराइच के निकले, मां बोली- बेटे तो कमाने गए थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.