ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इस मंदिर में अब रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, यहां मर्यादित कपड़ों में ही करें दर्शन, वरना... - reels banned in Naina Devi Temple - REELS BANNED IN NAINA DEVI TEMPLE

अगर आप भी उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने जा रहे तो इस खबर को जरूर पढ़ें. क्योंकि उत्तराखंड के इस मंदिर में प्रबंधन कमेटी में रील्स बनाने पर रोक लगा दी है. साथ ही भक्तों से अपील की है कि वो मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिर में दर्शन करने आए.

nainital
नैना देवी मंदिर नैनीताल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 8, 2024, 5:32 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में चारधाम के मंदिरों के साथ-साथ नैनीताल के इस प्रसिद्ध मंदिर में भी रील्स बनाने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से साफ किया है कि मंदिर परिसर के अंदर रील्स बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, भक्तों से अपील भी की गई है कि वो मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर की आए.

नैनीताल शहर में स्थिति नैनी देवी मंदिर का संचालन करने वाले उदय ट्रस्ट प्रबंधन के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है. यहां देश भर के भक्त माता नैना देवी के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटक कभी-कभी रील्स बनाते है, जिस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसके अलावा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए दिशा निर्देश जारी कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने की अपील की गई है. राजीव लोचन शाह ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे भक्तों की भावनाए आहत हुई थी.

हालांकि बाद में महिला ने मंदिर प्रबंधन से सामने अपनी गलती मानी थी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने का आश्वासन दिया था. इसीलिए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील्स बनाने पर रोक लगा दी है. राजीव लोचन शाह ने साफ किया है कि अगर मंदिर परिसर में किसी भी भक्त या पर्यटक ने रील्स बनाई तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा.

पढ़ें---

नैनीताल: उत्तराखंड में चारधाम के मंदिरों के साथ-साथ नैनीताल के इस प्रसिद्ध मंदिर में भी रील्स बनाने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से साफ किया है कि मंदिर परिसर के अंदर रील्स बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, भक्तों से अपील भी की गई है कि वो मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर की आए.

नैनीताल शहर में स्थिति नैनी देवी मंदिर का संचालन करने वाले उदय ट्रस्ट प्रबंधन के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह ने नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मां नैना देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शुमार है. यहां देश भर के भक्त माता नैना देवी के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में मंदिर आने वाले भक्तों और पर्यटक कभी-कभी रील्स बनाते है, जिस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसके अलावा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए दिशा निर्देश जारी कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने की अपील की गई है. राजीव लोचन शाह ने बताया कि बीते दिनों एक महिला ने मंदिर परिसर में आपत्तिजनक रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे भक्तों की भावनाए आहत हुई थी.

हालांकि बाद में महिला ने मंदिर प्रबंधन से सामने अपनी गलती मानी थी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने का आश्वासन दिया था. इसीलिए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में रील्स बनाने पर रोक लगा दी है. राजीव लोचन शाह ने साफ किया है कि अगर मंदिर परिसर में किसी भी भक्त या पर्यटक ने रील्स बनाई तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.