जयपुर. वैशाख के महीने में राजस्थान के लोगों को गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को राज्य के कई जिलों में दोपहर तक गर्म हवाओं ने लोगों को गर्मी से पहले ही मौसम की तल्खी का एहसास करवा दिया. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा बूंदाबांदी दर्ज की गई. जबकि पूर्वी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा.
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक जोधपुर और बीकानेर संभाग में एक-दो स्थानों पर हवाओं की तपिश दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में जोधपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि औसत से 3 से 5 डिग्री तक ऊपर है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान अंता (बारां) में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जोधपुर, बीकानेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.
प्रमुख शहरों का तापमान:
- अंता (बारां)-42. 2
- फलोदी-42
- डूंगरपुर-41
- कोटा-40.8
- जैसलमेर-40.7
- बाड़मेर-40.4
- वनस्थली-40.4
- बीकानेर-40.2
- फतेहपुर-40.3
- जोधपुर-39.9
- जालौर-39.7
- अजमेर-39.4
- भीलवाड़ा-39.2
- जयपुर-39.1
अगले हफ्ता हल्की राहत संभव: मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी से हल्की राहत महसूस की जाएगी. 29 मार्च से 4 अप्रैल तक कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. 29 और 30 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है. जबकि बाकी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है जबकि दूसरे हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना है. द्वितीय सप्ताह के दौरान भी सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट भी हो सकती है. अप्रैल में पहले हफ्ते में तापमान सामान्य के इर्द-गिर्द रह सकता है.