ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर के तापमान में लगातार हो रही गिरावट, जानें प्रदूषण का हाल - rain in delhi

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रात और सुबह के वक्त जहां ठंड दर्ज की जा रही है, वहीं दिन के वक्त तेज धूप लोगों के परेशान करने लगी है. हालांकि इस दौरान भी ठंडी हवाएं चल रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 7, 2024, 10:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में लगातार इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है. धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच दिल्ली के मौसम में लगातार ठंडक बनी हुई है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन मार्च के पहले सप्ताह में सुबह 13 सालों में सबसे ठंड दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. 2012 से लेकर अब तक 13 वर्षों में छह मार्च को इतना कम न्यूनतम तापमान पहले नहीं रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत में प्रतिशत तक रहेगा. इसके अलावा आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद का तापमान 11 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री, गुरुग्राम में 11 डिग्री, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. शनिवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलेगी, जिससे ठंड का एहसास होगा. इस दौरान हवा की रफ्तार आठ से 25 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.

केंद्रीय प्रदूषण निमंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 172 अंक दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 186, गुरुग्राम में 208, गाजियाबाद में 121, ग्रेटर नोएडा में 160, नोएडा में 139 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर दो 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 233, एनएसआईटी द्वारका में 266, जहांगीरपुरी में 249, बवाना में 211, मुंडका में 238, चांदनी चौक में 243 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : Delhi Weather: बारिश, ठंड के बाद फिर बदलेगा दिल्ली का मौसम, जल्द गर्मियां देंगी दस्तक

वहीं, अलीपुर में AQI लेवल 140, डीटीयू में 141, आईटीओ में 185, सिरी फोर्ट में 164, मंदिर मार्ग में 153, आरके पुरम में 187, पंजाबी विभाग में 198, लोधी रोड में 125, मथुरा मार्ग 142, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 162, द्वारका सेक्टर 8 में 188, पटपड़गंज में 149, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 144, अशोक विहार में 170, सोनिया विहार में 154, रोहिणी में 174, विवेक विहार में 152, नजफगढ़ में 175, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 147, नरेला में 184, ओखला फेस 2 में 144, वजीरपुर में 191, श्री अरविंदो मार्ग में 134, पूसा में 175, आनंद विहार में 199, दिलशाद गार्डन में AQI लेवल 165 अंक दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, एक्यूआई में सुधार से बदली 'हवा'

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में लगातार इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है. धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच दिल्ली के मौसम में लगातार ठंडक बनी हुई है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन मार्च के पहले सप्ताह में सुबह 13 सालों में सबसे ठंड दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. 2012 से लेकर अब तक 13 वर्षों में छह मार्च को इतना कम न्यूनतम तापमान पहले नहीं रहा है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. साथ ही 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत में प्रतिशत तक रहेगा. इसके अलावा आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद का तापमान 11 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री, गुरुग्राम में 11 डिग्री, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. शनिवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलेगी, जिससे ठंड का एहसास होगा. इस दौरान हवा की रफ्तार आठ से 25 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है. फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.

केंद्रीय प्रदूषण निमंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 172 अंक दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 186, गुरुग्राम में 208, गाजियाबाद में 121, ग्रेटर नोएडा में 160, नोएडा में 139 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर दो 300 के बीच में बना हुआ है. शादीपुर में 233, एनएसआईटी द्वारका में 266, जहांगीरपुरी में 249, बवाना में 211, मुंडका में 238, चांदनी चौक में 243 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ें : Delhi Weather: बारिश, ठंड के बाद फिर बदलेगा दिल्ली का मौसम, जल्द गर्मियां देंगी दस्तक

वहीं, अलीपुर में AQI लेवल 140, डीटीयू में 141, आईटीओ में 185, सिरी फोर्ट में 164, मंदिर मार्ग में 153, आरके पुरम में 187, पंजाबी विभाग में 198, लोधी रोड में 125, मथुरा मार्ग 142, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 162, द्वारका सेक्टर 8 में 188, पटपड़गंज में 149, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 144, अशोक विहार में 170, सोनिया विहार में 154, रोहिणी में 174, विवेक विहार में 152, नजफगढ़ में 175, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 147, नरेला में 184, ओखला फेस 2 में 144, वजीरपुर में 191, श्री अरविंदो मार्ग में 134, पूसा में 175, आनंद विहार में 199, दिलशाद गार्डन में AQI लेवल 165 अंक दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, एक्यूआई में सुधार से बदली 'हवा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.