नई दिल्ली: राजधानी में गुरुवार को भी दिनभर हल्की बारिश होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं शुक्रवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आज सुबह दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले गुरुवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं लोग जलभराव व जाम की समस्या से भी जूझते नजर आए.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 96 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 84, गुरुग्राम में 90, गाजियाबाद में 86, ग्रेटर नोएडा में 130 और नोएडा में एक्यूआई 86 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आईटीओ में 194, नॉर्थ कैंपस 120, अशोक विहार में 137, जहांगीरपुरी में 161, रोहिणी में 106, वजीरपुर में 123, आनंद विहार में 170, बुराड़ी क्रॉसिंग में 146 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 191 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न, ट्रैफिक बेहाल, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा अलीपुर में 54, शादीपुर में 70, एनएसआईटी द्वारका में 45, आरके पुरम में 78, पंजाबी बाग में 88, मंदिर मार्ग में 58, आया नगर में 58, आईजीआई एयरपोर्ट में 90, पूसा में 86, पटपड़गंज में 81, द्वारका सेक्टर 8 में 90, नेहरू नगर में 82, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 89, नजफगढ़ में 76, मुंडका में 89, दिलशाद गार्डन 69, चांदनी चौक में 85 और डीटीयू में एक्यूआई 88 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- गुजरात में भारी बारिश से हालात बद से बदतर, 32 लोगों की गई जान, रेस्क्यू जारी