जयपुर. प्रदेश के मौसम में आए अचानक बदलाव के बीच राजधानी में सर्द हवाओं के कारण दिन की धूप बेअसर नजर आई. बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी भी हुई. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से बरसात के आसार बने. जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.
मार्च की शुरुआत में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 01 मार्च से नया और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके असर से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के अधिकांश भागों में छाए बादल, बारिश की संभावना
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मौसम में यू-टर्न : उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से विदा हो रही सर्दी का यू-टर्न हो गया है. बर्फीली हवाओं का असर कल सुबह के बाद देर शाम बाद भी महसूस किया जा सकता है. इसके साथ ही रात के पारे में भी औसत तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.