ETV Bharat / state

राजस्थान के ज्यादातर जिलों में गिरा तापमान, सर्द हवाओं ने दिखाया जोर - Weather changed in Rajasthan

Rajasthan weather update, राजस्थान के ज्यादातर जिलों में सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दोपहर बाद राजधानी जयपुर में भी मौसम ने अचानक पलटा खाया. मौसम विभाग में सर्द हवाओं के असर में पारा गिर गया. इस दौरान जयपुर, टोंक, अजमेर, जोधपुर, पाली और नागौर के आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी हुई.

Rajasthan weather update
Rajasthan weather update
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:25 PM IST

जयपुर. प्रदेश के मौसम में आए अचानक बदलाव के बीच राजधानी में सर्द हवाओं के कारण दिन की धूप बेअसर नजर आई. बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी भी हुई. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से बरसात के आसार बने. जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.

मार्च की शुरुआत में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 01 मार्च से नया और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके असर से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के अधिकांश भागों में छाए बादल, बारिश की संभावना

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मौसम में यू-टर्न : उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से विदा हो रही सर्दी का यू-टर्न हो गया है. बर्फीली हवाओं का असर कल सुबह के बाद देर शाम बाद भी महसूस किया जा सकता है. इसके साथ ही रात के पारे में भी औसत तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

जयपुर. प्रदेश के मौसम में आए अचानक बदलाव के बीच राजधानी में सर्द हवाओं के कारण दिन की धूप बेअसर नजर आई. बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी भी हुई. पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर से बरसात के आसार बने. जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.

मार्च की शुरुआत में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना : मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 01 मार्च से नया और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है. इसके असर से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के अधिकांश भागों में छाए बादल, बारिश की संभावना

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मौसम में यू-टर्न : उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से विदा हो रही सर्दी का यू-टर्न हो गया है. बर्फीली हवाओं का असर कल सुबह के बाद देर शाम बाद भी महसूस किया जा सकता है. इसके साथ ही रात के पारे में भी औसत तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.