नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार सुबह कई इलाकों तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत भी पहुंची. आज सुबह तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.47 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही दिन भर हल्की बारिश भी होने का अनुमान है. वहीं रविवार की करें तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi: Slight rain lashes parts of the National Capital.
— ANI (@ANI) August 4, 2024
(Visuals from South Avenue) pic.twitter.com/rkuWTrsGeW
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 42 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 59, गुरुग्राम में 92, गाजियाबाद 42, ग्रेटर नोएडा में 104, नोएडा में एक्यूआई 106 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 72, एनएसआईटी द्वारका में 76, आईटीओ में 64, सिरी फोर्ट में 81, मंदिर मार्ग में 53, पंजाबी बाग में 66, आया नगर में 81, नेहरू नगर में 61, द्वारका सेक्टर 8 में 66, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 56, सोनिया विहार में 61, जहांगीरपुरी में 56, रोहिणी में 60 और नजफगढ़ में एक्यूआई 54 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में संक्रमण से बचना है, तो इन बातों का रखें ख्याल
इसके अलावा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 59, नरेला में 58, वजीरपुर में 92, बवाना में 58, श्री अरविंदो मार्ग में 51, आनंद विहार में 94, दिलशाद गार्डन में 52, चांदनी चौक में 81, अलीपुर में 27, आरके पुरम में 42, लोधी रोड में 39, मथुरा रोड में 41, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 42, पटपड़गंज 49, अशोक विहार में 43, विवेक विहार में 40, ओखला फेज टू में 48 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 49 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- बरसात के मौसम में तेजी से फैल रहा आई फ्लू, डॉक्टर से जानें लक्षण और बचाव का तरीका