नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया है. शुक्रवार सुबह का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की तरफ से हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
#WATCH | Parts of Delhi face waterlogging following overnight heavy rainfall in the city. Visuals from ITO area. pic.twitter.com/Y9PEFFXQGk
— ANI (@ANI) September 13, 2024
जल्द बदलेगा मौसम: इसके बाद 14 सितंबर को बारिश हल्की पड़ जाएगी और 15 से 17 सितंबर तक मौसम शुष्क रह सकता है. इस बीच अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इससे पहले गुरुवार रात काफी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव देखा गया. अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
एक्यूआई दर्ज किया गया सबसे कम: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राजधानी में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 42 दर्ज किया गया, जो इस हफ्ते में सुबह के समय सबसे कम है. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 22, गुरुग्राम में 61, गाजियाबाद में 28, ग्रेटर नोएडा में 42 और नोएडा में एक्यूआई 39 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 55, एनएसआईटी द्वारका में 51, सिरी फोर्ट में 65, आया नगर में 67 और नेहरू नगर में एक्यूआई 56 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश के बाद लगा लंबा ट्रैफिक जाम, इन इलाकों में रेंगती नजर आई गाड़ियां
अन्य इलाकों में भी एक्यूआई में सुधार: वहीं विवेक विहार में 80, नरेला में 51, ओखला फेज 2 में 51, वजीरपुर में 53, चांदनी चौक में 66, डीटीयू में 67, बुराड़ी क्रॉसिंग में 38, मुंडका में 38, बवाना में 40, पूसा में 30, नजफगढ़ में 19, रोहिणी में 18, जहांगीरपुरी में 28, सोनिया विहार में 28, अशोक विहार में 50, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 40, आईजीआई एयरपोर्ट में 24, नॉर्थ कैंपस डीयू में 24, लोधी रोड में 17, पंजाबी बाग में 26, आरके पुरम में 37 और अलीपुर में एक्यूआई 33 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- करोल बाग में जल भराव के दौरान बिजली पोल छूने से लगा करंट, ई रिक्शा चालक की मौत