पटना: बिहार में इन दिनों बढ़ती गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच राजधानी पटना में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पटना का मौसम खुशनुमा हो गया है और देर शाम हुई बारिश ने लोगों को खुश कर दिया है. बारिश होने के बाद राजधानी का तापमान भी नीचे आ गया है. वहीं पटना पिछले दिनों आग की भट्टी बन गई थी और तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया था.
बारिश ने दी लोगों को राहत: इस बारिश से पिछले दो दिनों से लोगों को राहत मिली और हीटवेव में भी कमी आई है. मंगलवार का दिन राजधानी पटना वासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया, देर शाम को यहां बादल उमड़ने लगे और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश होने के बाद तापमान अचानक से नीचे गिर गया और पारा 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया. कई लोग सड़कों पर इस बारिश का आनंद लेते नजर आएं.
बारिश में फंसे लोग: बता दें कि रात 8:00 बजे से राजधानी पटना में बारिश शुरू हुई. जिसके काराण दफ्तर से घर लौटने वाले लोगों को परेशानी भी हुई. लोगों को घर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी संख्या में लोग बारिश कम होने का इंतजार करते भी देखे गए. मानसून से पहले की बारिश ने राजधानी पटना के मौसम को सुहाना बना दिया है और प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है. तापमान में कमी आने से स्कूली बच्चों के लिए बड़ी राहत है और स्कूली बच्चों को लेकर जिला प्रशासन की चिंता भी कम हुई है.
ये भी पढ़ें-
खुशखबरी! बिहार में झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए आ गया मौसम विभाग का अपडेट
खुशखबरी! बिहार में गर्मी से राहत! जल्द ही बरसेंगे बदरा, पढ़ लीजिए मौसम विभाग लेटेस्ट अपडेट
खुशखबरी! बिहार में झमाझम बारिश और तेज आंधी के आसार, पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट