नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर भारत को अभी भी बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो अभी भी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में लू की वजह से लोग घर से निकलने पर कतरा रहे हैं.
दिल्ली में अभी भी पारा 44 के पार जा रहा है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा.
आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज मंगलवार को भी तेज गर्म हवाएं और तेज धूप रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश के आसार नहीं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 तक तापमान 32, डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 33 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 33 डिग्री और नोएडा में 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिन में आसमान साफ रहने और लू चलने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. फिलहाल, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और एनसीआर के इलाकों में आज बारिश की संभावना नहीं है.
जानिए, कैसा रहेगा एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 181 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 208, गुरुग्राम 163, गाजियाबाद में 149, ग्रेटर नोएडा में 220 और नोएडा में 192 बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में सबसे अधिक AQI लेवल 333 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 7 इलाकों में AQI 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. डीटीयू में 216, पूषा में 234, द्वारका सेक्टर 8 में 201, जहांगीरपुरी में 271, रोहिणी में 222, बवाना में 219, मुंडका में 242, आनंद विहार में 222 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 201 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से उपर और 200 के बीच में बन हुआ है। अलीपुर में 157, एनएसआईटी द्वारका में 181, आईटीओ में 130, सिरी फोर्ट में 130, आरके पुरम में 151, पंजाबी बाग में 192, आया नगर में 137,लोधी रोड में 120, नॉर्थ कैंपस डीयू में 156, आईजीआई एयरपोर्ट में 138, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 147, नेहरू नगर में 138, पटपड़गंज में 186, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 149, विवेक विहार में 139, अशोक विहार में 189, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 152, ओखला फेस टू में 174, वजीरपुर में 163, दिलशाद गार्डन में 175, न्यू मोती बाग में 137 अंक बना हुआ है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में जलसंकट पर नहीं थम रही रार.. सौरभ भारद्वाज ने LG को मीटिंग की वीडियो सार्वजनिक करने की दी चुनौती
यह भी पढ़ेंः दिल्ली जल संकट पर LG बोले- हरियाणा सरकार से करेंगे बात, आतिशी के साथ की एक घंटे मीटिंग