नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. सोमवार को एक बार फिर दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. दरअसल नजफगढ़ और मुंगेशपुर में सोमवार को तापमान क्रमश: 47.4 और 47.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली का अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामन्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वहीं, दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो पालम में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. लोधी रोड में 44.4 डिग्री सेल्सियस, रिज में 45.6 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 45.7 डिग्री सेल्सियस, जाफराबाद में 40.3 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, पूसा में 40.1 डिग्री सेल्सियस, मयूर विहार में 43.7 डिग्री सेल्सियस और राजघाट में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- धूप से झुलसी त्वचा के लिए करें ये काम, त्वचा में आएगा निखार, दूर होगी सनबर्न की समस्या
वहीं, एनसीआर के गुरुग्राम में 45.2 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 40.5 डिग्री सेल्सियस और गाजियाबाद में 43.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल दिल्ली में एक हफ्ते से पहले भीषण गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि इसके बाद दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को भी तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच झमाझम बारिश के आसार, जानिए- कब से बरसेंगे बादल