वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पूरे देश में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. वाराणसी में भी तापमान बीते दो दिन से 47 से 48 डिग्री तक बना हुआ है. मंगलवार को तापमान 47 से ऊपर गया था और बुधवार को भी सुबह 11:00 बजे तक ही तापमान 45 डिग्री तक दिखाई दे रहा है.
दिन में अभी इसके और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में 1 जून को होने वाले मतदान पर भी इस भीषण तापमान का असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि, लगातार दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक घरों से न निकलने की अपील और डॉक्टर की सलाह के कारण लोग खुद को सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं.
यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग को ईमेल भेजकर वाराणसी में चुनाव का वक्त बढ़ाने की मांग की है. भीषण गर्मी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की ओर से निर्वाचन आयोग भारत को ईमेल भेज कर मतदान का समय शाम में बढ़ाने का निवेदन किया गया है.
जिसका संज्ञान निर्वाचन आयोग ने लिया है. वाराणसी में तापमान 47 से 48 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बीजेपी का कहना है कि इतनी अत्यधिक गर्मी के कारण मतदान के प्रतिशत पर असर पड़ सकता है.
इसलिए भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग को मतदान का समय शाम में बढ़ाने का निवेदन किया है, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिले.
लगातार दो दिन से पारा हाई होने के बाद 1 जून को भी मौसम विभाग 43 डिग्री से ऊपर तापमान रहने का अनुमान लगा रहा है और हीट वेव भी जारी रहने की बात कही जा रही है. जिसकी वजह से चुनाव पर इसका सीधा असर मतदान प्रतिशत को लेकर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः मोदी-योगी क्या तोड़ पाएंगे गाजीपुर-घोसी का चक्रव्यूह? दोनों सीटों पर अब तक मुश्किल से ही खिला कमल
ये भी पढ़ेंः लू के लॉकडाउन और नौतपा में कहीं जल न जाए आपका घर, फायर विभाग इन गाइडलाइन को जरूर मानें
ये भी पढ़ेंः घोसी-गाजीपुर में क्या बसपा दोहराएगी 2019 का रिजल्ट, देखें रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल की राजनीति में होने वाला है कुछ बड़ा, नारद राय के बाद धनंजय सिंह की पत्नी ने अमित शाह से की मुलाकात