बीजापुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने भोपालपट्टनम ब्लॉक लिंगापुर वरदल्ली गांव से तेंदुआ की खाल की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है.ये तस्कर तेलंगाना की ओर से जा रहे थे.जिन्हें रापानपल्ली चेक पोस्ट के पास पुलिस ने पकड़ा.पुलिस के मुताबिक दो बाइक सवार लिंगापुर वरदल्ली से तिमेड़ चेक पोस्ट होते हुए तेलंगाना मंचरियाल जा रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसआई कोटापल्ली ने पुलिसकर्मियों के साथ रापानपल्ली चेकपोस्ट पर चेकिंग लगाई.इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई.जिनके पास से पुलिस ने तेंदुआ की खाल बरामद की.तेंदुआ खाल बरामद होते ही पुलिस ने दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया.
तेलंगाना में किया था खाल का सौदा : एसआई कोटापल्ली ने तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की .जिसमें उन्होंने अपना नाम दुर्गम पवन पुत्र दुर्गैया निवासी वरदल्ली और बाबर खान निवासी लिंगापुर बरेगुड़ा पोस्ट बताया.दोनों आरोपियों नें नेशनल पार्क और बारेगुडा वन क्षेत्र से तेंदुआ का शिकार करने की बात कबूली.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुआ का शिकार करने के बाद ये लोग उसके खाल को बेचने तेलंगाना जा रहे थे.
कई सवाल हो रहे हैं पैदा ?: तेलंगाना पुलिस ने बयान दर्ज कर जब्ती पंचनामा समक्ष दर्ज किया गया. आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल. तेंदुआ की खाल बरामद की गई.आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 50 हजार में खाल बेचने की कीमत तय की थी. जानकारी के मुताबिक कोटापल्ली स्टेशन सिरोंचा ब्रिज, रापानपल्ली ने अपनी टीम के साथ उन्हें पकड़ लिया. बीजापुर जिले के तिमेड चेक पोस्ट पर चेक नहीं करना कई सवालों कों जन्म देता हैं. कुछ माह पहले मवेशियो को महाराष्ट्र में पकड़ा गया था.वो भी बीजापुर चेकपोस्ट को क्रास करके गया था.
तेंदुआ कुएं में गिरा, कांकेर में रेस्क्यू अभियान - leopard rescue Operation