ETV Bharat / state

'जांच होनी चाहिए', कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' पर उठ रहे सवाल पर तेजस्वी यादव की बड़ी मांग - Tejashwi Yadav On Covid Vaccine

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 1:25 PM IST

'जांच होनी चाहिए', कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' पर उठ रहे सवाल पर तेजस्वी यादव ने की बड़ी मांग
'जांच होनी चाहिए', कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' पर उठ रहे सवाल पर तेजस्वी यादव ने की बड़ी मांग

Tejashwi Yadav On Covid Vaccine: एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन के दुष्प्रभाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव ने इसकी जांच की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के ऊपर उठ रहे विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी इस मामले में उनको कोई जानकारी नहीं है लेकिन यदि कुछ बात उठ रही है तो उसकी जांच होनी चाहिए.

तेजस्वी का निर्वाचन आयोग पर सवाल: तेजस्वी यादव ने दो चरणों के चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा देर से वोट परसेंटेज की घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले चुनाव होने के बाद 9 बजे तक ही इसकी घोषणा हो जाती थी. लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग वोट परसेंटेज की घोषणा देर से कर रही है.

"चुनाव आयोग को इस मामले में ट्रांसपेरेंसी रखनी चाहिए. निर्वाचन आयोग द्वारा बार-बार आंकड़े बदल दिए जा रहे हैं और अब पता चला है कि वोट प्रतिशत 2 से 3% बढ़ गया है. पहले शाम तक ही हर बूथ पर कितना प्रतिशत वोट गिरा है इसकी जानकारी मिल जाती थी. निर्वाचन आयोग द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा है तो शंका बढ़ जाती है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

PM पर तेजस्वी का तंज: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री म से महंगाई पर नहीं बोल पाते हैं. ग से गरीबी पर नहीं बोल पाते हैं. ब से बेरोजगारी पर नहीं बोल पाते हैं. यही कारण है कि उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया था. 2014 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना है कि वह किस-किस मुद्दे पर बोलते थे. आज प्रधानमंत्री के भाषण में यह कुछ भी नहीं है.

चिराग को तेजस्वी की चुनौती: आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव के ऊपर चिराग पासवान ने कहा था कि उनके ऊपर तेजस्वी यादव बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के इस बयान पर कहा कि वह उन पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं. तेजस्वी यादव किसी से डरने वाला नहीं है. चिराग पासवान ने जो बयान दिया था उन्होंने उस बयान के आधार पर बात कही थी. चिराग पासवान बड़े भाई हैं वह जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं करें उनका स्वागत है. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-

एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन मामले पर कांग्रेस हमलावर, केंद्र सरकार पर लगाया यह आरोप - Covid Vaccine

ये भी पढ़ें- वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकारा, कोरोना वैक्सीन से दुर्लभ मामलों में जम सकता है खून का थक्का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.