ETV Bharat / state

मिथिलांचल को लेकर क्या है तेजस्वी यादव का MDA प्लान? पहले 200 यूनिट फ्री बिजली, अब एक और बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 5:45 PM IST

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव जन संवाद यात्रा पर हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वह जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. समस्तीपुर में उन्होंने आरजेडी की सरकार आने पर 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने की बात कही थी. वहीं दरभंगा में उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो 'मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी' का गठन किया जाएगा.

Tejashwi Yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के क्रम में चौथे दिन प्रेक्षागृह में पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने मिथिलांचल को साधने के लिए बड़ा ऐलान भी किया.

मिथिलांचल के लिए तेजस्वी का बड़ा ऐलान: वहीं मिथिलांचल के विकास के सवाल पर तेजस्वी यादव ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि 2025 में अगर हमारी सरकार बनी तो मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी (MDA) का गठन किया जाएगा, जिससे मिथिलांचल के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगा. हमलोग जो कहते हैं, वही करते हैं. ताकि मिथिलांचल का जो इलाका है, वह काफी आगे बढ़े. यहां मछली, मखाना और पान है, जिसको लेकर यहां कई प्रकार के फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जा सकता है. जिससे यहां की पलायन, बेरोजगारी के साथ-साथ गरीबी को भी दूर किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल के बेल का किया स्वागत: तेजस्वी यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जो कि भाजपा का तरीका है. विपक्ष के नेताओं को फंसाओ और उनको जेल भेजो. वहीं तेजस्वी ने कहा कि गौर करने वाली बात है कि कोर्ट का जो ऑब्जर्वेशन देखा गया है तो लगातार एजेंसियों को कड़े से कड़े शब्दों में फटकार लगाई जा रही है. एक बार नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कई बार एजेंसियों को फटकार लगाई है, जिससे केंद्र की सरकार की किरकिरी हुई है.

"अगर कोर्ट के ऑब्जर्वेशन को देखा जाय तो साफ पता चलता है कि जितने भी सरकारी एजेंसी ईडी, सीबीआई है, भाजपा जो लिस्ट उन्हें मुहैया कराती है, उसी लिस्ट के आधार पर ये एजेंसियां काम करती हैं. हम तो चाहते है कि जो भी बात है, उसकी साफ सुथरी जांच हो."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने यह भी देखा है कि दूसरी पार्टी में रहते हैं तो उन्हें एजेंसियां समन कर चार्जशीट करती है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. अगले ही दिन वह व्यक्ति अगर भाजपा में शामिल हो जाते है तो चार्जशीट से उनका नाम ही गायब हो जाता है. कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के जमानत के मामले में कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए फैसला सुनाया है, जिसका हम स्वागत करते हैं.

200 यूनिट बिजली देने का कर चुके हैं ऐलान: इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर दौरे के क्रम में बिहारवासियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अगर आरजेडी की सरकार आएगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. तेजस्वी यादव आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हर तबके को साधने में जुटे हैं. इसी क्रम में अब उनका फोकस मिथिलांचल को साधने का है.

ये भी पढ़ें

'हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे,' चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता जन संवाद यात्रा के क्रम में चौथे दिन प्रेक्षागृह में पांच विधानसभा के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की. बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के फैसले का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने मिथिलांचल को साधने के लिए बड़ा ऐलान भी किया.

मिथिलांचल के लिए तेजस्वी का बड़ा ऐलान: वहीं मिथिलांचल के विकास के सवाल पर तेजस्वी यादव ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि 2025 में अगर हमारी सरकार बनी तो मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी (MDA) का गठन किया जाएगा, जिससे मिथिलांचल के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहेगा. हमलोग जो कहते हैं, वही करते हैं. ताकि मिथिलांचल का जो इलाका है, वह काफी आगे बढ़े. यहां मछली, मखाना और पान है, जिसको लेकर यहां कई प्रकार के फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाया जा सकता है. जिससे यहां की पलायन, बेरोजगारी के साथ-साथ गरीबी को भी दूर किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल के बेल का किया स्वागत: तेजस्वी यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जो कि भाजपा का तरीका है. विपक्ष के नेताओं को फंसाओ और उनको जेल भेजो. वहीं तेजस्वी ने कहा कि गौर करने वाली बात है कि कोर्ट का जो ऑब्जर्वेशन देखा गया है तो लगातार एजेंसियों को कड़े से कड़े शब्दों में फटकार लगाई जा रही है. एक बार नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कई बार एजेंसियों को फटकार लगाई है, जिससे केंद्र की सरकार की किरकिरी हुई है.

"अगर कोर्ट के ऑब्जर्वेशन को देखा जाय तो साफ पता चलता है कि जितने भी सरकारी एजेंसी ईडी, सीबीआई है, भाजपा जो लिस्ट उन्हें मुहैया कराती है, उसी लिस्ट के आधार पर ये एजेंसियां काम करती हैं. हम तो चाहते है कि जो भी बात है, उसकी साफ सुथरी जांच हो."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बीजेपी पर साधा निशाना: वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने यह भी देखा है कि दूसरी पार्टी में रहते हैं तो उन्हें एजेंसियां समन कर चार्जशीट करती है और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. अगले ही दिन वह व्यक्ति अगर भाजपा में शामिल हो जाते है तो चार्जशीट से उनका नाम ही गायब हो जाता है. कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के जमानत के मामले में कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए फैसला सुनाया है, जिसका हम स्वागत करते हैं.

200 यूनिट बिजली देने का कर चुके हैं ऐलान: इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर दौरे के क्रम में बिहारवासियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि अगर आरजेडी की सरकार आएगी तो 200 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे. तेजस्वी यादव आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हर तबके को साधने में जुटे हैं. इसी क्रम में अब उनका फोकस मिथिलांचल को साधने का है.

ये भी पढ़ें

'हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे,' चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

Last Updated : Sep 13, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.