ETV Bharat / state

'वृद्धा और सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 कर देंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान - TEJASHWI YADAV

तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो वृद्धावस्था और सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये करेंगे.

Tejashwi Yadav on old age pension
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 4:08 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 5:07 PM IST

बेगूसराय: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. सभी राजनीतिक दल अभी से अपना एजेंडा बनाने लगे हैं. शुक्रवार 6 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपनी यात्रा के क्रम में बेगूसराय में कहा कि सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान: तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा पर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर बेगूसराय में हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना हो या सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला पेंशन अभी सरकार ऐसी लाभार्थियों को 400 रुपये महीना पेंशन देती है.

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

"हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपये की पेंशन दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पहले भी कई वादे कर चुके हैं तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के पहले चरण में मिथिलांचल का दौरा किए थे. उस यात्रा में उन्होंने लोगों से सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की भी घोषणा की थी.

सीएम नीतीश पर तेजस्वी का तंज: तेजस्वी ने इस दौरान एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है. उनसे बिहार नहीं चल रहा है, वो थके हुए हैं. कुछ चंद अधिकारी और कुछ उनके आस पास रहने वाले लोग केवल उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब मुख्यमंत्री को भाषण देने से भी मना कर दिया गया है.

"गिरिराज सिंह किस विभाग के मंत्री हैं, आम लोगो को पता नहीं है. पिछले दस सालों में उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. उनके पास कोई काम नहीं है , उनको असंवैधानिक काम में दिलचस्पी है इनका क्या उपाय है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें

मिथिलांचल को लेकर क्या है तेजस्वी यादव का MDA प्लान? पहले 200 यूनिट फ्री बिजली, अब एक और बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

बेगूसराय: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. सभी राजनीतिक दल अभी से अपना एजेंडा बनाने लगे हैं. शुक्रवार 6 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपनी यात्रा के क्रम में बेगूसराय में कहा कि सरकार बनने पर वृद्धावस्था पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बढ़ोतरी की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का ऐलान: तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के तीसरे चरण की यात्रा पर हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा को लेकर बेगूसराय में हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना हो या सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला पेंशन अभी सरकार ऐसी लाभार्थियों को 400 रुपये महीना पेंशन देती है.

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (ETV Bharat)

"हमारी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपये की पेंशन दी जाएगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हर महीने 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पहले भी कई वादे कर चुके हैं तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने अपनी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के पहले चरण में मिथिलांचल का दौरा किए थे. उस यात्रा में उन्होंने लोगों से सरकार बनने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने मिथिलांचल के विकास के लिए मिथिलांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की भी घोषणा की थी.

सीएम नीतीश पर तेजस्वी का तंज: तेजस्वी ने इस दौरान एक बार फिर से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है. उनसे बिहार नहीं चल रहा है, वो थके हुए हैं. कुछ चंद अधिकारी और कुछ उनके आस पास रहने वाले लोग केवल उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं अब मुख्यमंत्री को भाषण देने से भी मना कर दिया गया है.

"गिरिराज सिंह किस विभाग के मंत्री हैं, आम लोगो को पता नहीं है. पिछले दस सालों में उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. उनके पास कोई काम नहीं है , उनको असंवैधानिक काम में दिलचस्पी है इनका क्या उपाय है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें

मिथिलांचल को लेकर क्या है तेजस्वी यादव का MDA प्लान? पहले 200 यूनिट फ्री बिजली, अब एक और बड़ा ऐलान - Tejashwi Yadav

Last Updated : Dec 6, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.