ETV Bharat / state

'स्कूल की टाइमिंग को लेकर CM की बात नहीं सुनते अधिकारी', गर्मी से बच्चों के बीमार पड़ने पर बोले तेजस्वी - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav Attacks Nitish Kumar: बिहार में भीषण गर्मी के चलते लगातार स्कूली बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. जिस वजह से शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावक भी सरकार और शिक्षा विभाग से नाराज हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम इतने कमजोर हो गए हैं कि अधिकारी उनकी बात ही नहीं सुनते.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 1:43 PM IST

Updated : May 29, 2024, 2:27 PM IST

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पटना: इन दिनों बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन इसके बावजूद स्कूलों में गर्मी की छुट्टी नहीं दी जा रही है. यही वजह है कि बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं. शेखपुरा, बेगूसराय, जमुई और सारण समेत कई जिलों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं. इससे लोगों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि कम से कम छोटे बच्चों के सेहत का ख्याल रखा जाना चाहिए और उनको छूट दी जानी चाहिए.

तेजस्वी ने स्कूल टाइमिंग पर उठाए सवाल: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पूरी तरह से अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल खुलने के लिए जो समय निर्धारित किया था, अधिकारी उस समय को भी नहीं मान रहे हैं. भीषण गर्मी में सरकारी विद्यालयों को खोल दिया गया है. जिस वजह से शिक्षकों के साथ-साथ छात्र छात्राएं भी परेशान हैं लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं.

'सीएम नीतीश की बात नहीं सुनते अधिकारी': आरजेडी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है और उनके इर्द-गिर्द जो लोग हैं, वह सरकार को चला रहे हैं. अधिकारियों को मनमानी करने की छूट मिली हुई है. मुख्यमंत्री की किसी भी बात को अधिकारी नहीं मानते. कम से कम स्कूल की टाइमिंग के मामले में तो साफ पता चलता है.

"बिहार में लोकतंत्र ही नहीं रह गया है. सरकार नहीं रह गई है. अफसरशाही चरम सीमा पर है. आप लोग भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात भी स्कूल की टाइमिंग को लेकर नहीं सुनी जा रही है. 47 डिग्री टेम्परेचर है, लू चल रहा है. इस हिसाब से कम से कम छोटे बच्चों का ख्याल रखा जाना चाहिए. इस हालत में मुख्यमंत्री तो कुछ कर ही नहीं पा रहे हैं."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पटना: इन दिनों बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन इसके बावजूद स्कूलों में गर्मी की छुट्टी नहीं दी जा रही है. यही वजह है कि बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे हैं. शेखपुरा, बेगूसराय, जमुई और सारण समेत कई जिलों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं. इससे लोगों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि कम से कम छोटे बच्चों के सेहत का ख्याल रखा जाना चाहिए और उनको छूट दी जानी चाहिए.

तेजस्वी ने स्कूल टाइमिंग पर उठाए सवाल: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि बिहार में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. पूरी तरह से अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल खुलने के लिए जो समय निर्धारित किया था, अधिकारी उस समय को भी नहीं मान रहे हैं. भीषण गर्मी में सरकारी विद्यालयों को खोल दिया गया है. जिस वजह से शिक्षकों के साथ-साथ छात्र छात्राएं भी परेशान हैं लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं.

'सीएम नीतीश की बात नहीं सुनते अधिकारी': आरजेडी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है और उनके इर्द-गिर्द जो लोग हैं, वह सरकार को चला रहे हैं. अधिकारियों को मनमानी करने की छूट मिली हुई है. मुख्यमंत्री की किसी भी बात को अधिकारी नहीं मानते. कम से कम स्कूल की टाइमिंग के मामले में तो साफ पता चलता है.

"बिहार में लोकतंत्र ही नहीं रह गया है. सरकार नहीं रह गई है. अफसरशाही चरम सीमा पर है. आप लोग भी जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात भी स्कूल की टाइमिंग को लेकर नहीं सुनी जा रही है. 47 डिग्री टेम्परेचर है, लू चल रहा है. इस हिसाब से कम से कम छोटे बच्चों का ख्याल रखा जाना चाहिए. इस हालत में मुख्यमंत्री तो कुछ कर ही नहीं पा रहे हैं."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

ये भी पढ़ें:

भीषण गर्मी से दर्जनों छात्राएं बेहोश, स्कूलों में मची अफरा-तफरी, परिजनों ने केके पाठक के खिलाफ की नारेबाजी - Heat Wave In Sheikhpura

बेगूसराय में भीषण गर्मी के चलते 14 छात्राएं बेहोश, स्कूल खुले रहने के फैसले से शिक्षक और अभिभावक नाराज - Heat Wave In Begusarai

छपरा में भीषण गर्मी और लू के कारण 20 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, PHC में भर्ती - Heat Wave in Chapra

गया में तापमान 46.4 डिग्री, लू की चपेट में आने से एक और छात्रा हुई बेहोश - Bihar Weather Update

Last Updated : May 29, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.