जमुई: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है. आज से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में उतरेंगे. वह जमुई में अर्चना कुमारी दास के लिए बड़ी रैली करेंगे. श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में महागठबंधन की पहली चुनावी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें तेजस्वी के अलावे कई अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे.
तेजस्वी की रैली के लिए तैयारी पूरी: तेजस्वी यादव की रैली के लिए पिछले कई दिनों से आरजेडी और महागठबंधन के नेता दिन-रात लगे हुए थे. पूर्व विधायक और आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की रैली में लाखों की भीड़ जुटेगी. उन्होंने दावा किया कि जमुई में इंडिया गठबंधन की हवा है और यहां से अर्चना रविदास की जीत तय है.
"एक दिन पहले एनडीए की चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे. जन सरोकार से जुड़े मुद्दे की बात न करके लोगों के बीच फिर जुमला देकर चले गए लेकिन जनता उनके जुमलों को अच्छे से जान चुकी है. लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार न तो कोई जुमले में फंसेगा और न ही कोई दिग्भ्रमित होगा, उनकी विदाई कर दी जाऐगी."- विजय प्रकाश, नेता, आरजेडी
कांग्रेस ने किया जीत का दावा: वहीं, कांग्रेस नेता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि रैली को लेकर सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की जमुई लोकसभा प्रत्याशी अर्चना रविदास को पूरा जन समर्थन मिल रहा है. अपने गठबंधन उम्मीदवार अरुण भारती की कमजोर हालत को देखकर खुद प्रधानमंत्री को पहली चुनावी जनसभा जमुई में करनी पड़ी लेकिन कितने लोग जुटे, सभी लोगों ने देखा.
ये भी पढ़ें:
'मैं बाहरी नहीं बिहार का बेटा हूं, जमुई को बनाऊंगा अपना घर'- अरुण भारती - Lok Sabha Election 2024
जमुई के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024