कटिहारः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजद के युवा नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. सरकार से बाहर रहने के बाद भी विस चुनाव 2020 में तेजस्वी ने राजद को बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाई. RJD को 79 सीट हासिल हुई थी. लेकिन सरकार एनडीए की बनी थी. हालांकि 2022 में नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बना ली थी. तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे.
2015 में सरकार में आए थे तेजस्वीः इससे पहले 2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनी थी. तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे. हालांकि लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर होने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गए. 2020 का चुनाव नीतीश कुमार एनडीए के साथ लड़े थे. इसमें राजद 79 सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. 2022 में एक बार फिर एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार महागठबंध में आ गए.
दो-दो बार तेजस्वी को मिला धोखाः महागठबंधन की सरकार मात्र 17 महीने ही चल पायी. 28 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए एक बार फिर एनडीए के साथ सरकार बना ली. तेजस्वी यादव की दोबारा कुर्सी चली गई. इसके बाद तेजस्वी विपक्ष में आते ही विरोधियों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है. जिस तरह से 2022 में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी इसी सोच के साथ मैदान में उतरे हैं.
कटिहार में लगाए चौके-छक्केः तेजस्वी यादव एनडीए के खिलाफ जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. तेजस्वी यादव का संकल्प है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विरोधियों को क्लीन बोल्ड कर देना है. इसका उदाहरण भी जन विश्वास यात्रा के दौरान कटिहार में देखने को मिला. तेजस्वी यादव सोमवार को कटिहार पहुंचे थे. कटिहार मेडिकल कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. इसी मैदान में कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे.
'विरोधियों को करेंगे आउट': छात्रों ने तेजस्वी यादव से क्रिकेट खेलने की अपील की तो वे मना नहीं कर पाए. इसके बाद तेजस्वी यादव ने जमकर चौके छक्के लगाए. तेजस्वी यादव एक क्रिकेट भी रह चुके हैं. पहले खेल मैदान में चौके-छक्के लगाते थे. अब राजनीतिक मैदान में चौके-छक्के लगाने की तैयारी में है. बता दें कि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी भी विरोधियों के खिलाफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. सासाराम में इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ेंः 'लोगों का मिल रहा प्यार, उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे', कटिहार में बोले तेजस्वी यादव