ETV Bharat / state

बिहार में रोज 'धांय-धांय' पर राजनीति 'ठांय-ठांय', जंगलराज Vs मंगलराज पर पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट - Politics on Bihar Crime

बिहार में लगातार क्राइम केस बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 दिनों के क्राइम रिकॉर्ड्स को देखें तो हर दिन गोली मारकर किसी न किसी की हत्या हो रही है. तेजस्वी यादव ने गोली मारकर हो रही हत्याओं को 'सरकार समर्थित अपराध' की संज्ञा दी और इसे मुद्दा बनाकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इसपर अब सियासत भी शुरू हो गई है. पढ़ें पूरी खबर-

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 8:45 PM IST

बिहार में आपराधिक घटना में बढ़ोतरी पर राजनीति (ETV Bharat)

पटना : रोजगार और आरक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक सफलता नहीं मिलने के बाद अब राजद बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. बिहार में एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के सुशासन को अपना आधार बताती रही है. तेजस्वी यादव अब नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल कर करके आरजेडी भविष्य की राजनीति करने की तैयारी कर रही है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव के निशाने पर बिहार की नीतीश कुमार की सरकार है.

बिहार में आपराधिक घटना में बढ़ोतरी : पिछले कुछ दिनों में बिहार में लगातार आपराधिक घटना बढ़ी है. यही कारण है कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गया है. बिहार की नीतीश सरकार पर विपक्षी गठबंधन में शामिल राजद लगातार राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं.

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट (ETV Bharat)

तेजस्वी के निशाने पर बिहार सरकार : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया पर उन्होंने आपराधिक वारदातों का जिक्र कर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की है. सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हैं.

तेजस्वी यादव ने लिखा कि ''बिहार में डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज में चंद घंटों की डरावनी झलकियाँ. बिहार में इंसान की जान की कोई क़ीमत नहीं. जब चाहे जहां चाहे सरकारी अपराधी किसी को भी गोली मार रहे हैं.'' तेजस्वी यादव ने 13 जून 14 जून और 15 जून को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर बिहार में हुई अनेक आपराधिक घटनाओं का जिक्र करके बिहार सरकार से उसे पर जवाब मांगा.

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट (ETV Bharat)
बिहार में हुई बड़ी वारदात : पटना के बिहटा में एक्सिस बैंक लूट कांड- 15 जून को बिहटा के देवकुली मोड़ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े 17.50 लाख रुपये लूट लिए. इसके अलावा कैश काउंटर की कतार में खड़े ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार और एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 45 हजार रुपये भी छीन लिए.बिहटा में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट : 3 जून को पटना के बिहटा मनेर रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. 14 लाख कैश लेकर अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट (ETV Bharat)

बेतिया में बालू माफियाओं का पुलिस पर हमला : बेतिया में बालू खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान तलवार से हमला कर माफियाओं ने दारोगा की अंगुली काट डाली.

गोपालगंज में पुलिस की पिस्टल से ही पुलिस को गोली मारी : 11 जून को बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की पिस्टल छिनकर पुलिस जवान को ही गोली मार दी. घटना मीरगंज थाने के सबेया गांव की है. घटना के बाद पिस्टल लूटकर अपराधी फरार हो गये.

15 जून को औरंगाबाद में लड़की के अपहरण के बाद हत्या : औरंगाबाद के नवीनगर 16 वर्ष की लड़की का अपहरण हुआ. तीन दिनों से गायब 16 वर्षीय छात्रा का शव इंद्रपुरी सोन बराज से बरामद किया गया. गायब छात्रा की मां ने दो दिन पहले ही नवीनगर थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

बिहार में क्राइम पर सियासत शुरू : बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटना को लेकर तेजस्वी यादव के सवाल पर अब सियासत शुरू हो गई है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में राजद ने बिहार में हर हाथकांड अपनाया. रोजगार की बात की, संविधान खतरे में रहने की बात की आरक्षण का मुद्दा उठाया जब इन सभी चीजों से उनको निराशा हाथ लगी तो अब उन्हें बिहार में अपराध दिख रहा है.

''तेजस्वी यादव यह भूल गए हैं कि उनके माता-पिता के शासनकाल को कोर्ट ने जंगल राज की संज्ञा दी थी. इसके लिए तेजस्वी यादव ने कई बार सार्वजनिक मंचों से माफी भी मांगी है. नीतीश कुमार ने कभी अपराध के साथ समझौता नहीं किया है. लेकिन तेजस्वी यादव जिस तरीके से बात कर रहे हैं या बिहार के लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है.''- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जेडीयू

बीजेपी ने भी पुराने दिन की याद दिलाई : तेजस्वी यादव के सवाल पर बीजेपी ने भी उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाई. बीजेपी के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की यह बात वैसी ही है जैसे कोई नेत्रहीन किसी को राह दिखा रहा है. बिहार के लोग लक्ष्मणपुर बाथे और प्रसिद्ध व्यवसाय मिथिला मोटर को दिनदहाड़े लूटने की घटना को नहीं भूले हैं. तेजस्वी यादव को अपने पिता के कार्यकाल की याद आनी चाहिए, जब महिलाएं शाम के बाद घर से नहीं निकलती थीं.

राजद का जवाब : बीजेपी और जदयू के लालू राबड़ी शासन काल की याद दिलाने पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी और जदयू के लोग पुरानी बात को याद करने के बजाय वर्तमान को देखें. रोज अखबार का हेड लाइन किसी बड़ी अपराधी घटना को लेकर रहता है. पूरे बिहार में कहां कहां अपराधी घटना हो रही है कहां प्राथमिक की दर्ज हो रही है. उसका सारा डाटा पुलिस प्रशासन के पास है.

''बीजेपी और जदयू के लोग भूल जाते हैं कि पिछले 18 वर्षों से बिहार में उन लोगों की सरकार है और गृह मंत्रालय उन्हीं लोगों के पास है. इतिहास भूगोल में न जाकर यहां की सरकार और नेताओं को वर्तमान की घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है.''- ऋषि मिश्रा, प्रवक्ता, राजद

क्या कहते हैं जानकार : तेजस्वी यादव के सवाल और बिहार में बढ़ते अपराध पर वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का कहना है कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं और वह अपना काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तेजस्वी यादव अब सीधे-सीधे नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में हो रही आपराधिक घटना को वह बता रहे हैं.

15 दिनों से बिहार में धांय-धांय : 2025 विधानसभा चुनाव से पहले जो भी राजनीतिक माहौल बनाने का प्रयास किया जाता है वही तेजस्वी यादव कर रहे हैं. कौशलेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि राजनीति अलग चीज है लेकिन हकीकत यही है कि पिछले 15 दिनों में राजधानी पटना में साथ बड़ी अपराधी घटना हुई हैं. राजधानी पटना से सटे बैंक में 3 दिन पहले दिनदहाड़े लूट हो जाती है. इस पर राजनीति हो रही है.

''जब तेजस्वी यादव सरकार में थे तब भी घटनाएं होती थीं. अब जब एनडीए की सरकार है तो सरकार बनने के बाद यह कहा गया था कि बिहार के अपराधी या तो नेपाल में रहेंगे नहीं तो अपराध छोड़ देंगे. लेकिन फिर भी अपराधी घटना हो ही रही है. इस पर राजनीति होना स्वाभाविक है.''- कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार

ये भी पढ़ें-

बिहार में आपराधिक घटना में बढ़ोतरी पर राजनीति (ETV Bharat)

पटना : रोजगार और आरक्षण के मुद्दे पर राजनीतिक सफलता नहीं मिलने के बाद अब राजद बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. बिहार में एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के सुशासन को अपना आधार बताती रही है. तेजस्वी यादव अब नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल कर करके आरजेडी भविष्य की राजनीति करने की तैयारी कर रही है. यही कारण है कि तेजस्वी यादव के निशाने पर बिहार की नीतीश कुमार की सरकार है.

बिहार में आपराधिक घटना में बढ़ोतरी : पिछले कुछ दिनों में बिहार में लगातार आपराधिक घटना बढ़ी है. यही कारण है कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गया है. बिहार की नीतीश सरकार पर विपक्षी गठबंधन में शामिल राजद लगातार राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं.

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट (ETV Bharat)

तेजस्वी के निशाने पर बिहार सरकार : विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया पर उन्होंने आपराधिक वारदातों का जिक्र कर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की है. सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी यादव लगातार बिहार सरकार पर हमलावर हैं.

तेजस्वी यादव ने लिखा कि ''बिहार में डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज में चंद घंटों की डरावनी झलकियाँ. बिहार में इंसान की जान की कोई क़ीमत नहीं. जब चाहे जहां चाहे सरकारी अपराधी किसी को भी गोली मार रहे हैं.'' तेजस्वी यादव ने 13 जून 14 जून और 15 जून को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर बिहार में हुई अनेक आपराधिक घटनाओं का जिक्र करके बिहार सरकार से उसे पर जवाब मांगा.

तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट (ETV Bharat)
बिहार में हुई बड़ी वारदात : पटना के बिहटा में एक्सिस बैंक लूट कांड- 15 जून को बिहटा के देवकुली मोड़ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े 17.50 लाख रुपये लूट लिए. इसके अलावा कैश काउंटर की कतार में खड़े ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार और एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 45 हजार रुपये भी छीन लिए.बिहटा में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से लूट : 3 जून को पटना के बिहटा मनेर रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. 14 लाख कैश लेकर अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव का ट्वीट (ETV Bharat)

बेतिया में बालू माफियाओं का पुलिस पर हमला : बेतिया में बालू खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान तलवार से हमला कर माफियाओं ने दारोगा की अंगुली काट डाली.

गोपालगंज में पुलिस की पिस्टल से ही पुलिस को गोली मारी : 11 जून को बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की पिस्टल छिनकर पुलिस जवान को ही गोली मार दी. घटना मीरगंज थाने के सबेया गांव की है. घटना के बाद पिस्टल लूटकर अपराधी फरार हो गये.

15 जून को औरंगाबाद में लड़की के अपहरण के बाद हत्या : औरंगाबाद के नवीनगर 16 वर्ष की लड़की का अपहरण हुआ. तीन दिनों से गायब 16 वर्षीय छात्रा का शव इंद्रपुरी सोन बराज से बरामद किया गया. गायब छात्रा की मां ने दो दिन पहले ही नवीनगर थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

बिहार में क्राइम पर सियासत शुरू : बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटना को लेकर तेजस्वी यादव के सवाल पर अब सियासत शुरू हो गई है. जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में राजद ने बिहार में हर हाथकांड अपनाया. रोजगार की बात की, संविधान खतरे में रहने की बात की आरक्षण का मुद्दा उठाया जब इन सभी चीजों से उनको निराशा हाथ लगी तो अब उन्हें बिहार में अपराध दिख रहा है.

''तेजस्वी यादव यह भूल गए हैं कि उनके माता-पिता के शासनकाल को कोर्ट ने जंगल राज की संज्ञा दी थी. इसके लिए तेजस्वी यादव ने कई बार सार्वजनिक मंचों से माफी भी मांगी है. नीतीश कुमार ने कभी अपराध के साथ समझौता नहीं किया है. लेकिन तेजस्वी यादव जिस तरीके से बात कर रहे हैं या बिहार के लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है.''- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जेडीयू

बीजेपी ने भी पुराने दिन की याद दिलाई : तेजस्वी यादव के सवाल पर बीजेपी ने भी उन्हें पुराने दिनों की याद दिलाई. बीजेपी के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की यह बात वैसी ही है जैसे कोई नेत्रहीन किसी को राह दिखा रहा है. बिहार के लोग लक्ष्मणपुर बाथे और प्रसिद्ध व्यवसाय मिथिला मोटर को दिनदहाड़े लूटने की घटना को नहीं भूले हैं. तेजस्वी यादव को अपने पिता के कार्यकाल की याद आनी चाहिए, जब महिलाएं शाम के बाद घर से नहीं निकलती थीं.

राजद का जवाब : बीजेपी और जदयू के लालू राबड़ी शासन काल की याद दिलाने पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी और जदयू के लोग पुरानी बात को याद करने के बजाय वर्तमान को देखें. रोज अखबार का हेड लाइन किसी बड़ी अपराधी घटना को लेकर रहता है. पूरे बिहार में कहां कहां अपराधी घटना हो रही है कहां प्राथमिक की दर्ज हो रही है. उसका सारा डाटा पुलिस प्रशासन के पास है.

''बीजेपी और जदयू के लोग भूल जाते हैं कि पिछले 18 वर्षों से बिहार में उन लोगों की सरकार है और गृह मंत्रालय उन्हीं लोगों के पास है. इतिहास भूगोल में न जाकर यहां की सरकार और नेताओं को वर्तमान की घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है.''- ऋषि मिश्रा, प्रवक्ता, राजद

क्या कहते हैं जानकार : तेजस्वी यादव के सवाल और बिहार में बढ़ते अपराध पर वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी का कहना है कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं और वह अपना काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तेजस्वी यादव अब सीधे-सीधे नीतीश कुमार के सुशासन मॉडल पर सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में हो रही आपराधिक घटना को वह बता रहे हैं.

15 दिनों से बिहार में धांय-धांय : 2025 विधानसभा चुनाव से पहले जो भी राजनीतिक माहौल बनाने का प्रयास किया जाता है वही तेजस्वी यादव कर रहे हैं. कौशलेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि राजनीति अलग चीज है लेकिन हकीकत यही है कि पिछले 15 दिनों में राजधानी पटना में साथ बड़ी अपराधी घटना हुई हैं. राजधानी पटना से सटे बैंक में 3 दिन पहले दिनदहाड़े लूट हो जाती है. इस पर राजनीति हो रही है.

''जब तेजस्वी यादव सरकार में थे तब भी घटनाएं होती थीं. अब जब एनडीए की सरकार है तो सरकार बनने के बाद यह कहा गया था कि बिहार के अपराधी या तो नेपाल में रहेंगे नहीं तो अपराध छोड़ देंगे. लेकिन फिर भी अपराधी घटना हो ही रही है. इस पर राजनीति होना स्वाभाविक है.''- कौशलेंद्र प्रियदर्शी, वरिष्ठ पत्रकार

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.