सुपौल: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा को लेकर बिहार के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में वह सुपौल सर्किट हाउस पहुंचे. जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने सोमवार दोपहर रथ पर सवार होकर पिपरा, त्रिवेणीगंज, जदिया होते हुए अररिया की ओर प्रस्थान किया. इस क्रम में उन्होंने रथ के छत पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
एनडीए सरकार से ऊब चुकी जनता: वहीं, तेजस्वी ने कहा कि आरक्षण का दायरा हमने बढ़ाया, जाति गणना हमने कराया, 'मेडल लाओ-नौकरी पाओ' स्कीम हमारे द्वारा लाया गया है. ये सब देख नीतीश कुमार घबरा गए और पलटी मार दिए. लेकिन अब इनसे कुछ होने वाला नहीं है. बिहार की जनता अब एनडीए की सरकार से ऊब चुकी है.
"17 महीने में हमने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया. यदि कुछ और समय मिल जाता तो दस लाख नौकरी का अपना वादा पूरा करके ही रहते. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देना एनडीए नेताओं को पच नहीं रहा है." - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
महागठबंधन रैली में आने की अपील: उन्होंने 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की रैली में शामिल होने की अपील की. नेता प्रतिपक्ष के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, विधायक चंद्रहास चौपाल, जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, युवा जिलाध्यक्ष लव यादव, भूपनारायण यादव सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा: वहीं, तेजस्वी यादव को सुनने और देखने के लिए पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. हर कोई अपने नेता का दीदार करने को लेकर आतुर दिखा. लोगों के जोश के आगे नेता प्रतिपक्ष भी काफी उत्साहित दिखे.
इसे भी पढ़े- 26 फरवरी को अररिया में तेजस्वी का रोड शो, यहीं से किशनगंज पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा