बांका: जन विश्वास यात्रा के तहत मंगलवार की रात पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का काफिला भागलपुर से रजौन थाना क्षेत्र के सीमा रायपुरा केमिकल फैक्ट्री के पास पहुंचा. वहां सड़क के दोनों किनारे जेसीबी के माध्यम से फूलों की बारिश की गई और ढोल-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. रोड शो करते हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ काफिला निकलकर टेकनी पंहुचा, जहां पर तेजस्वी यादव ने बस की छत पर चढ़ कर लोगों का अभिवादन किया, इसके बाद वहां से बांका के लिए रवाना हो गए. वहां से इंग्लिश मोड के रास्ते जमुई के लिए वो आगे बढ़े हैं.
17 महीने में 5 लाख नौकरी: बस की छत से ही तेजस्वी यादव ने संबोधन करते हुए कहा उन्होंने युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. आरजेडी को 17 महीने सरकार में रहने का मौका मिला और इसी दौरान बिहार में 5 लाख नौकरी दी गई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभी को पटना के रैली में शामिल होने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए आरजेडी के समर्थकों में होड़ लगी रही.
जेसीबी से फूलों की बारिश: इसके बाद तेरह माइल चौक के पास जहां हजारों की संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने जेसीबी पर खड़े होकर फूलों की बारिश कर उनका हौसला आफजाई किया. इसके बाद बस के अंदर से ही सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिनंदन करते हुए काफिला टेकनी, संझा एवं पुनसिया के रास्ते से होकर बांका की ओर रवाना हो गया. इस दौरान फूलों की बारिश के साथ तेजस्वी यादव के काफिले स्वागत किया गया.
तेजस्वी की झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़: वहीं इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग के दोनों किनारे तेजस्वी और काफिले को देखने के लिए जगह-जगह काफी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद थी. जन विश्वास यात्रा के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष विशाल यादव सहित हजारों नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे.
पढ़ेंः 'लोगों का मिल रहा प्यार, उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे', कटिहार में बोले तेजस्वी यादव