खगड़ियाः लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 20 फरवरी से शुरू हुई तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का आज आखिरी दिन है. यात्रा के अंतिम दिन तेजस्वी यादव ने कई जगहों पर रोड शो किया. खगड़िया में आयोजित रोड शो में तेजस्वी के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रोड शो के दौरान तेजस्वी ने लोगों से कहा कि वे 3 मार्च को महारैली में पटना पहुंचकर संदेश दें कि बिहार की आवाज तेजस्वी-लालू के साथ है.
चांदी का मुकुट पहनाकर तेजस्वी का स्वागतः तेजस्वी यादव काफी देर से खगड़िया पहुंचे, इसके बावजूद तेजस्वी के स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. आरजेडी के जिलाध्यक्ष मनोहर यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत करते हुए NH-31 पर स्थित आरजेडी के ऑफिस पहुंचे जहां जिलाध्यक्ष ने चांदी का मुकुट पहनाकर तेजस्वी यादव का स्वागत किया.
3 मार्च की रैली में आने का निमंत्रणः रोड शो के दौरान तेजस्वी ने लोगों को संबोधित भी किया और लोगों से 3 मार्च की रैली में शामिल होने के लिए पटना आने का निमंत्रण दिया. तेजस्वी ने कहा कि "आपलोग 3 मार्च को पटना की रैली में पधारें ताकि हम आपकी ताकत के जरिए लोगों को संदेश दे सकें कि बिहार की आम आवाज सिर्फ तेजस्वी और लालू यादव के साथ है".
20 फरवरी से जारी है जन विश्वास यात्राःखगड़िया में रोड शो के बाद तेजस्वी का काफिला बलुआही बस स्टैंड होते हुए मानसी और महेशखूंट से गुजरते हुए सहरसा सीमा की ओर बढ़ेगा. तेजस्वी के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह तोरण द्वार बनाए हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव ने 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा शुरू की थी. यात्रा के पहले चरण में तेजस्वी ने जनसभाएं कीं जबकि 25 फरवरी से दूसरे चरण की यात्रा में रोड शो कर रहे हैं. जन विश्वास यात्रा की समाप्ति के बाद 3 मार्च को पटना में जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः'लोगों का मिल रहा प्यार, उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे', कटिहार में बोले तेजस्वी यादव