ETV Bharat / state

तेजस्वी से अंदर चल रही पूछताछ, तेज प्रताप भी पहुंचे ईडी कार्यालय - Tej Pratap Yadav

पटना स्थित ईडी दफ्तर में तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही है. वहीं ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. इसी दौरान तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी वहां पहुंचे और कुछ देर रुककर फिर वापस चले गए. पढ़ें पूरी खबर..

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 3:08 PM IST

देखें वीडियो

पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में तेज प्रताप से ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है. वहीं बाहर काफी समर्थक भी मौजूद हैं तथा कई विधायक और नेता भी पहुंचे हुए हैं. लगातार समर्थकों के द्वारा नारेबाजी की जा रही है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं. लगभग 3 घंटे से पूछताछ अभी जारी है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी वहां पहुंचे.

तेज प्रताप भी पहुंचे ईडी दफ्तर के बाहर : हालांकि, तेजप्रताप यादव मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. बता दें कि सोमवार को 9 बजे रात तक लालू यादव से ईडी दफ्तर में लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की गई थी. वहीं आज तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया गया है. सोमवार को लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी मिसा भारती भी आई थी और आज तेजस्वी यादव के आने के लगभग 3 घंटे बाद तेज प्रताप यादव ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचे और कुछ देर मंदिर प्रांगण में रह कर फिर निकल गए. वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.

समर्थकों ने लगाए तेजप्रताप जिंदाबाद के नारे : वहीं काफी संख्या में राजद के समर्थकों द्वारा तेज प्रताप जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. जब मीडिया ने तेज प्रताप से बात करनी चाही तो वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए और फिर अपने समर्थकों के साथ गाड़ी में बैठकर निकल गए. अब देखना होगा कि कब तक तेजस्वी यादव से दिल्ली से ईडी की टीम के द्वारा पूछताछ की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

अंदर में लालू यादव से ईडी के अधिकारी करते रहे पूछताछ, बाहर रात तक डटे रहे नेता-कार्यकर्ता

पटना में हलचल तेज, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी, लिफाफा देकर वापस लौटे

देखें वीडियो

पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में तेज प्रताप से ईडी दफ्तर में पूछताछ चल रही है. वहीं बाहर काफी समर्थक भी मौजूद हैं तथा कई विधायक और नेता भी पहुंचे हुए हैं. लगातार समर्थकों के द्वारा नारेबाजी की जा रही है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं. लगभग 3 घंटे से पूछताछ अभी जारी है. इस बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी वहां पहुंचे.

तेज प्रताप भी पहुंचे ईडी दफ्तर के बाहर : हालांकि, तेजप्रताप यादव मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. बता दें कि सोमवार को 9 बजे रात तक लालू यादव से ईडी दफ्तर में लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की गई थी. वहीं आज तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में बुलाया गया है. सोमवार को लालू यादव के साथ उनकी बड़ी बेटी मिसा भारती भी आई थी और आज तेजस्वी यादव के आने के लगभग 3 घंटे बाद तेज प्रताप यादव ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचे और कुछ देर मंदिर प्रांगण में रह कर फिर निकल गए. वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.

समर्थकों ने लगाए तेजप्रताप जिंदाबाद के नारे : वहीं काफी संख्या में राजद के समर्थकों द्वारा तेज प्रताप जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. जब मीडिया ने तेज प्रताप से बात करनी चाही तो वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए और फिर अपने समर्थकों के साथ गाड़ी में बैठकर निकल गए. अब देखना होगा कि कब तक तेजस्वी यादव से दिल्ली से ईडी की टीम के द्वारा पूछताछ की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

अंदर में लालू यादव से ईडी के अधिकारी करते रहे पूछताछ, बाहर रात तक डटे रहे नेता-कार्यकर्ता

पटना में हलचल तेज, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी, लिफाफा देकर वापस लौटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.