गया: "17 महीने नहीं होते तो 15 लाख को नौकरी नहीं मिलता. आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी बनाई है हमलोगों ने. लालू जी के शरीर में जितना खून था, भाजपा को रोकने में लगा दिया, जो बचा है उसे भी लगाएंगे. सिर कट जाए तो कट जाए लेकिन मोदी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे. लालू यादव को जेल भेजा, हम पर मुकदमा किया, लेकिन कुछ नहीं बिगड़ सके". यह कहना है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का.
नीतीश और बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव : दरअसल, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पांच दिन से भी कम समय है. इनमें गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट भी शामिल है. 11 नवंबर को चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग जाएगा. इससे पहले सभी सियासी दल जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. शुक्रवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया.
हम लोगों का कोई दुश्मन नहीं : चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की दिवाली हो गया,आज सुबह छठ भी हो गया,पर्व त्योहार खत्म होगया,अब लोकतंत्र का त्योहार 13 को होना है. कुछ लोग सोचते है सिर्फ 6 महीना साल भर का यह उपचुनाव है. तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों का कोई दुश्मन और नहीं हैं, बल्कि असली दुश्मन बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई है.
मोदी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे: उन्होंने कहा कि 17 महीने हम सरकार में नहीं होते तो 5 लाख लोगों को नौकरी नहीं मिलता. तेजस्वी यादव ने सभा में जोश भरते हुए कहा की लालू जी के शरीर में जितना खून था, भाजपा को रोकने में लगा दिया और जो बचा है उसे भी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि लालू और राजद का पार्टी है. सिर कट जाए तो कट जाए लेकिन मोदी के सामने नाक नहीं रगड़ेंगे.
'लालू नहीं डरा तो उसका लड़का डरेगा': तेजस्वी ने कहा कि लालू को जेल भेजा, हम पर मुकदमा किया, लेकिन कुछ नहीं बिगाड़ सके क्योंकि आपने ताकत दिया है, तभी लालू मोदी से लड़ते हैं. कभी विचारधारा से मुंह नहीं मोड़ा है. लालू सेना तैयार है. ईडी, सीबी आई से डराते हो, लालू नहीं डरा तो उसका लड़का डरने वाला नहीं है. 20 साल से विपक्ष में है, 17 महीना के लिए सिर्फ सरकार में आए तो भाजपा को हटाने आए थे.
एक रहना है बंटना नहीं है: भाजपा को दूर भगाने के लिए नीतीश को मुख्यमंत्री बनाए थे. मिट्टी में मिलने की कसम खाए थे. भाजपा में हिम्मत आमने सामने लड़ने की नहीं होती है तो साजिश और बहुरूपिया का इस्तेमाल करती है. भाजपा के पास पैसा है, लोगों को भेज कर बांटना चाहती है. तेजस्वी गारंटी देता है जब तक हम हैं कोई नहीं बंट सकते. गया में 10 सीट है, बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को जीताईए. एक रहना है बंटना नहीं है.
लालटेन तरक्की का चिह्न: तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव का संदेश पूरा देश में जायेगा, क्योंकि 2025 जितने के लिए बिहार का उपचुनाव जितना होगा. ये सेमी फाइनल है. लालटेन राजद का नहीं, संविधान बढ़ाने का चिह्न है. तेजस्वी यादव ने राजद के चुनाव चिह्न लालटेन का चित्र दिखा कर कहा यह लालटेन चुनाव चिह्न सिर्फ नहीं बल्कि देश के संविधान बचाने का चुनाव है. यह तरक्की का चिह्न है.
उपचुनाव जीतकर देश को दे संदेश : तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में संदेश देना है तो संविधान, तरक्की के लिए एकजुट होना पड़ेगा. बिहार के चारों सीटों पर उपचुनाव जीतना होगा. 2020 में सरकार लगभग बना लिए थे,अगर बेईमानी नहीं होती तो हम मुख्यमंत्री होते. हम काम करने वाले लोग हैं, बदला लेना है तो उपचुनाव जीत ना है. जनसभा के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत महागठबंधन में शामिल वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें
- तेजस्वी यादव के पोस्ट पर BJP और JDU ने मिलकर RJD को घेरा, कहा- 'वोट पाने के लिए ये सब'
- 'नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री..' बोले तेजस्वी- 'नहीं संभल रहा बिहार, बढ़ रहा अपराध'
- बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी के निशाने पर नीतीश सरकार, 110 घटनाओं का जिक्र कर उठाए सवाल
- 'चोर दरवाजे से घुसकर क्रेडिट लेने की कोशिश': विजय चौधरी का तेजस्वी यादव पर हमला
- 'अब 4 नहीं 40 तक पहुंचना है', मुकेश सहनी ने पकड़ी बड़ी मछली