ETV Bharat / state

'डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन और किम जोंग से प्रचार कराएं पीएम मोदी', जानिए तेजस्वी यादव ने ऐसा क्यों कहा? - Tejashwi Yadav On NDA - TEJASHWI YADAV ON NDA

Tejashwi Yadav On NDA: बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव ने एनडीए के नेताओं को बेकार बताया. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन और किम जोंग से प्रचार-प्रसार कराने की सलाह दी. पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 3:38 PM IST

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

दरभंगाः बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में चुनाव है. सभी नेता अपनी ताकत लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने एनडीए के नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता बेकार हैं. इसलिए चुनाव प्रचार के लिए बड़े-बड़े नेता को आना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में एनडीए के नेता से कुछ नहीं हो रहा है. इसलिए पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह को आना पड़ रहा है.

'एनडीए के लोग डरे हुए हैं': इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को प्रचार प्रसार के लिए सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहें तो डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ उत्तर कोरिया से तानाशाह किम जोंग को बुलाकर प्रचार करवा लें लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी लोग डरे हुए हैं.

"इन लोगों की हालत खराब है. हम और मुकेश सहनी अकेले घूम रहे हैं लेकिन एनडीए में नरेंद्र मोदी, नड्डा जी, अमित शाह जी, राजनाथ जी प्रचार करने आ रहे हैं. हम तो कह रहे हैं कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन और किम जोंग को बुला लें लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. बिहार में एनडीए के नेता सभी बेकार हैं." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

आरक्षण पर चिराग पासवान को निशाने पर लियाः इस दौरान उन्होंने आरक्षण के सवाल पर चिराग पासवान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चिराग पासवान ने कहा है पूर्व में जो संपन्न दलित हैं, उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि संपन्न दलित चिराग पासवान नहीं है क्या? समस्तीपुर से जिन्हें टिकट मिला वे लोग संपन्न नहीं है क्या? जिनको जमुई से टिकट मिला वे संपन्न नहीं हैं क्या?

संविधान को खत्म करने का आरोपः तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात को हमने चिराग पासवान को रिमाइंड कराया है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान में जो प्रावधान हैं. उसी का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी के नेता कई बार मंच पर संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने वीडियो भी शेयर किया था.

एनडीए और महागठबंधन में मुकाबलाः दरभंगा लोकसभा में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर और महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी ललित यादव मैदान में हैं. 13 मई को यहां वोटिंग है और 4 जून को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः 'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव (Etv Bharat)

दरभंगाः बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण में चुनाव है. सभी नेता अपनी ताकत लगाए हुए हैं. इसी कड़ी में दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने एनडीए के नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी नेता बेकार हैं. इसलिए चुनाव प्रचार के लिए बड़े-बड़े नेता को आना पड़ रहा है. तेजस्वी यादव का कहना है कि बिहार में एनडीए के नेता से कुछ नहीं हो रहा है. इसलिए पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह को आना पड़ रहा है.

'एनडीए के लोग डरे हुए हैं': इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को प्रचार प्रसार के लिए सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहें तो डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ उत्तर कोरिया से तानाशाह किम जोंग को बुलाकर प्रचार करवा लें लेकिन इससे कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी लोग डरे हुए हैं.

"इन लोगों की हालत खराब है. हम और मुकेश सहनी अकेले घूम रहे हैं लेकिन एनडीए में नरेंद्र मोदी, नड्डा जी, अमित शाह जी, राजनाथ जी प्रचार करने आ रहे हैं. हम तो कह रहे हैं कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन और किम जोंग को बुला लें लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. बिहार में एनडीए के नेता सभी बेकार हैं." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

आरक्षण पर चिराग पासवान को निशाने पर लियाः इस दौरान उन्होंने आरक्षण के सवाल पर चिराग पासवान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चिराग पासवान ने कहा है पूर्व में जो संपन्न दलित हैं, उन्हें आरक्षण छोड़ देना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि संपन्न दलित चिराग पासवान नहीं है क्या? समस्तीपुर से जिन्हें टिकट मिला वे लोग संपन्न नहीं है क्या? जिनको जमुई से टिकट मिला वे संपन्न नहीं हैं क्या?

संविधान को खत्म करने का आरोपः तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात को हमने चिराग पासवान को रिमाइंड कराया है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान में जो प्रावधान हैं. उसी का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी के नेता कई बार मंच पर संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने वीडियो भी शेयर किया था.

एनडीए और महागठबंधन में मुकाबलाः दरभंगा लोकसभा में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर और महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी ललित यादव मैदान में हैं. 13 मई को यहां वोटिंग है और 4 जून को रिजल्ट आएगा.

यह भी पढ़ेंः 'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.