ETV Bharat / state

'देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम नहीं, रोजी-रोजगार सर्वोपरि'- मधुबनी में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

madhubani lok sabha seat बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होगा. इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है. 12 मई को महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और मनोज झा ने राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी के लिए वोट मांगे. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 8:03 PM IST

तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

मधुबनी: नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार 12 मई को हरलाखी प्रखंड के नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय गंगौर के मैदान में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी को जीतान के अपील की. इस दौरान उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी और राजद सांसद मनोज झा भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

रोजगार पर बात होनी चाहिएः तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. देश के विकास के लिए इनकी नौकरी और रोजगार की बात होनी चाहिए. असल मुद्दा गरीबी, पढ़ाई, रोजगार, पलायन, सिंचाई व स्वास्थ्य का है और यही मेरे लिए सर्वोपरि है. 17 महीने में बिहार में हमारी सरकार थी तो 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया.

"देश महंगाई और आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे. 10 साल से मोदी पीएम हैं आपके जिला व गांव के लिए मोदी ने क्या किया है, किसी को रोजगार नहीं मिला."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम

संविधान को बचाना हैः वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव बहुत खास है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लिखी संविधान की विरासत को बचाना है. सत्ता में बैठे लोग संविधान बदलना चाहते हैं. कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक राम आशीष यादव ने किया. मौके पर सांसद राज्यसभा मनोज झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव राम नरेश पाण्डेय, पूर्व विधायक सीताराम यादव, विधायक भरत मंडल, राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व एमपी सुरेंद्र यादव व अन्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः 2019 लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी और छोटी जीत, इस बार भी दिलचस्प है इन सीटों पर मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ली, चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- 'पार्टी का जो हुक्म होगा, उसका पालन करेंगे' - Ali Ashraf Fatmi Joins RJD

तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

मधुबनी: नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार 12 मई को हरलाखी प्रखंड के नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय गंगौर के मैदान में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी को जीतान के अपील की. इस दौरान उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी और राजद सांसद मनोज झा भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

रोजगार पर बात होनी चाहिएः तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. देश के विकास के लिए इनकी नौकरी और रोजगार की बात होनी चाहिए. असल मुद्दा गरीबी, पढ़ाई, रोजगार, पलायन, सिंचाई व स्वास्थ्य का है और यही मेरे लिए सर्वोपरि है. 17 महीने में बिहार में हमारी सरकार थी तो 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया.

"देश महंगाई और आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने का काम करेंगे. 10 साल से मोदी पीएम हैं आपके जिला व गांव के लिए मोदी ने क्या किया है, किसी को रोजगार नहीं मिला."- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम

संविधान को बचाना हैः वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव बहुत खास है. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की लिखी संविधान की विरासत को बचाना है. सत्ता में बैठे लोग संविधान बदलना चाहते हैं. कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक राम आशीष यादव ने किया. मौके पर सांसद राज्यसभा मनोज झा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव राम नरेश पाण्डेय, पूर्व विधायक सीताराम यादव, विधायक भरत मंडल, राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व एमपी सुरेंद्र यादव व अन्य मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः 2019 लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी और छोटी जीत, इस बार भी दिलचस्प है इन सीटों पर मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ली, चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले- 'पार्टी का जो हुक्म होगा, उसका पालन करेंगे' - Ali Ashraf Fatmi Joins RJD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.