खगड़िया: बिहार के खगड़िया में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी संजय कुशवाहा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अलौली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए लोगों से रोजगार और विकास देने वाली सरकार चुनने की अपील की. बड़ी संख्या में लोग चिलचिलाती धूप में तेजस्वी को सुनने के लिए जुटे थे.
आरक्षण के हकदार की हकमरी नहीं हो: तेजस्वी यादव ने चुन चुन कर केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाये. लोगों से अपील की कि आप केंद्र में ऐसी सरकार चुनिए जो मनमानी और तानाशाही नहीं करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार में वह जब तक शामिल थे लाखों लोगों को रोजगार मिला. जातीय गणना करायी गई. यह निश्चित किया गया कि आरक्षण के हकदार की हकमरी नहीं हो.
खगड़िया में सीधी टक्करः तेजस्वी यादव ने घटक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वह सुनिश्चित करें कि बूथ स्तर तक आम लोग कैसे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. बता दें कि 7 मई को खगड़िया लोकसभा के लिए होनेवाले चुनाव में इस बार NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA ने इस बार एलजेपीआर के राजेश वर्मा को खगड़िया के सियासी दंगल में उतारा है तो महागठबंधन की ओर सीपीएम के संजय कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं.
"बिहार सरकार में जब शामिल थे तब लाखों लोगों को रोजगार मिला. जातीय गणना करायी गई. यह निश्चित किया गया कि आरक्षण के हकदार की हकमरी नहीं हो."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री